चौकी से SSP तक गुहार लगाने के बाद महिला डॉक्टर ने योगी आदित्यनाथ ने मांगी मदद, टूटी अधिकारियों की नींद

वायरल हो रहा वीडियो आगरा जनपद के थाना शाहगंज की रहने वाली डॉक्टर गरिमा गुप्ता का है। उन्होंने मदद की आस में यह वीडियो साझा किया है जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सुनने वाले लोग सोशल मीडिया पर महिला डॉक्टर की मदद करने की अपील योगी आदित्यनाथ से भी कर रहे हैं। 

आगरा: जनपद में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Agra Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला डॉक्टर ने कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से न्याय की गुहार लगाई है। महिला डॉक्टर का आरोप है कि कुछ दबंग पड़ोसी उसे ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। दबंगों से परेशान महिला डॉक्टर ने यूपी छोड़कर अब राजस्थान में नया आशियाना बना लिया है। महिला डॉक्टर ने वीडियो में मदद ना मिलने पर आत्महत्या करने की बात भी कही है। 
 

डिप्रेशन का शिकार हुईं डॉक्टर, छोड़ा उत्तर प्रदेश 
वायरल हो रहा वीडियो आगरा जनपद के थाना शाहगंज की रहने वाली डॉक्टर गरिमा गुप्ता का है। उन्होंने मदद की आस में यह वीडियो साझा किया है जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सुनने वाले लोग सोशल मीडिया पर महिला डॉक्टर की मदद करने की अपील योगी आदित्यनाथ से भी कर रहे हैं। वहीं डॉ गरिमा गुप्ता ने वीडियो में अपने ही पड़ोसी महेश कुमार सिंह और गौरी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ गरिमा गुप्ता ने वीडियो में कहा है कि उसके पड़ोसी उसे परेशान कर रहे हैं 22 फरवरी 2022 को 5 लाख रुपये की चौथ मांगी गई। चौथ देने से इनकार किया तो मेरे कुछ फोटोग्राफ उन्होंने जो कि धोखे से बनाए थे वह 25 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिससे मैं डिप्रेशन में हूं और हम लोग उत्तर प्रदेश छोड़कर अब राजस्थान रह रहे हैं। वीडियो में गरिमा ने कहा कि मेरे पति पर जानलेवा हमला करवाया गया।

Latest Videos

वीडियो वायरल होने पर उड़ी  
महिला डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा कि फतेहगढ़ जेल में बंद एक कुख्यात बदमाश से मेरे परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। चौकी से लेकर एसएसपी ऑफिस तक न्याय की गुहार अधिकारियों से लगा चुकी हूं, कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा है कि योगी जी अगर मेरी मदद नहीं करेंगे तो मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो से अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। 

तिकुनिया में किसानों की महापंचायत में आशीष मिश्र की जमानत समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की टीम से मिले यूपी के कार्यवाहक CM योगी, कहा- देश को जागरूक कर रहा चलचित्र

यूपी में शपथ ग्रहण से पहले राज्य संपत्ति विभाग ने पूरी की तैयारियां, विधायक व मंत्रियों को अलॉट हुए आवास

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी