यूपी के जिले आगरा में युवती से वैन चालक और उसके दो साथियों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर गैंगरेप को अंजाम दिया। युवती ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। नोएडा से फिरोजाबाद जा रही युवती के साथ आगरा में कार सवार तीन लड़कों ने गैंगरेप किया। इस इलाके के कुबेरपुर में एक्सप्रेसवे किनारे वैन चालक और उसके दो साथियों ने झाड़ियों में वारदात को अंजाम दिया। सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हालत बिगड़ती देखा तो उसको टेंपो में बैठा दिया और फिर भाग गए। इस घटना की जानकारी युवती ने थाने पहुंचकर की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है और तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ड्राइवर ने फोन कर अपने दो साथियों को बुलाया
शहर के एत्मादपुर थाने में सूचना देने के दौरान बताया कि वह मूल रूप से औरैया के बिधूना क्षेत्र की रहने वाली है। उसका आरोप है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह नोएडा के सेक्टर-37 से फिरोजाबाद के लिए ईको कार में बैठी। रात एक बजे कार यमुना एक्सप्रेस-वे के कुबेरपुर पहुंची। यहां कार ड्राइवर ने सभी सवारियों को उतार दिया। उसके बाद ड्राइवर ने कहा कि वह एत्मादपुर तक जा रहा है। इस दौरान छात्रा कार में ही बैठी रही और थोड़ी दूर जाते ही ड्राइवर ने अपने दो साथियों को बुला लिया। कुछ दूरी पर जाकर एक्सप्रेवे के किनारे कार को रोक दिया।
3 घंटे तक तीन लड़कों ने की युवती से दरिंदगी
छात्रा ने चालक से पूछा कि क्या हुआ तो ड्राइवर और उसके दोनों दोस्त छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा ने विरोध किया और चिल्लाने लगी तो खींचकर उसे झाड़ियों में ले गए। रात एक बजे से करीब चार बजे तक तीनों लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया। उसके बाद सुबह चार बजे बदहवास छात्रा को फिरोजाबाद जा रहे टेंपो में बैठाकर फरार हो गए। फिरोजाबाद पहुंचने के बाद छात्रा ने पुलिस से शिकायत की और बुधवार की सुबह वह वापस एत्मादपुर थाने पहुंची। सुबह सात बजे छात्रा ने मामले की तहरीर दी।
नोएडा से औरैया के बिधूना जा रही थी छात्रा
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ती हैं। नोएडा के सेक्टर-37 पर घर आने के लिए वाहनों का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक इको कार आई। उसमें कई सवारियां बैठी थीं इसलिए वह भी बैठ गई। उसने पुलिस की दी तहरीर में बताया कि पहले कार ड्राइवर ने फिरोजाबाद तक चलने की बात कही। फिर रास्ते में उसने पूछा कि कहां तक जाना है। जब औरैया के बिधूना तक जाने की बात कही तो चालक बोला कि मैं भी बिधूना का रहने वाला हूं तो तुमको घर तक छोड़ दूंगा। इस वजह से कार से ही घर तक जाने का मन बना लिया।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताई ये बात
पुलिस ने छात्रा की तहरीर मिलते ही जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद डीसीपी पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे। छात्रा ने पुलिस को बताया कि गैंगरेप करने वाले आपस में चाचा, जयवीर टीटू नाम ले रहे थे। पुलिस ने इसी के आधार पर कुबेरपुर टेंपो स्टैंड पर जाकर कार ड्राइवर की जानकारी की। उसके बाद फिर तीनों गैंगरेप के आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कार को भी आईडेंटीफाई कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है।
3 जनवरी से यूपी में शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा से विपक्षी दल कर रहे किनारा, जानिए क्या है वजह
सरकार द्वारा आयोग बनाकर आरक्षण तय करने में लग सकता हैं समय, जानिए यूपी निकाय चुनाव टलने की वजह