बिना किसी रंजिश में 4 साल के मासूम को मारते समय नहीं कांपा दोस्त का हाथ, झूठी कहानी बताकर ऐसे किया गुमराह

Published : Oct 23, 2022, 05:12 PM IST
बिना किसी रंजिश में 4 साल के मासूम को मारते समय नहीं कांपा दोस्त का हाथ, झूठी कहानी बताकर ऐसे किया गुमराह

सार

यूपी की ताजनगरी में बिना किसी रंजिश की वजह से चार साल के बच्चे को किसी और ने नहीं बल्कि मासूम के पिता के दोस्त ने ही की। इतना ही नहीं उसने अपने ही दोस्ती को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी भी बताई। 

आगरा: पूरा देश जहां एक ओर दिवाली मनाने में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जिले अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारियां जारी है। वहीं दूसरी ओर राज्य के जिले आगरा में दुखद कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल शहर में दिवाली की सुबह चार साल के मासूम बच्चे की हत्या की कहानी को जिसने भी सुना हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। परिवार में दीपक जलाने की तैयारियां चल रही थी, वहीं मासूम बच्चे की खून से लथपथ लाश घर पहुंच गई। मासूम की लाश घर में पहुंचते ही सभी के आंखे नम हो गई। हत्यारों ने इस कदर बच्चे को बेरहमी से मारा है कि हर कोई सुनकर हैरान रह गया।

मासूम का पिता दोस्ती की कहानी से था अंजान
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के एत्माछौला क्षेत्र का मामला है। यहां के शंभू नगर बबलू के घर में चार साल के बेटे गोल्डी उर्फ बिट्टू की मौत की खबर पहुंची तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मासूम को मारा किसी और न नहीं बल्कि उसके साथी बंटी ने ही की। मृतक के बच्चे के पिता को यह समझ नहीं आ रहा है कि जो कल तक उसका गहरा दोस्त था आखिर वह उसके परिवार की खुशियां का कातिल कैसे बन गया। मासूम की हत्या करने को लेकर यह बात हत्यारे ने स्वीकार किया है। हालांकि जब शनिवार की शाम को गोल्डी घर से लापता हुआ तो पिता बबलू के साथ बंटी भी उसकी तलाश करा रहा था।

खून से लथपथ बेटे को देख नहीं रोक पाए पिता 
हैरान करने वाली बात तो यह है कि हत्यारा दोस्त मासूम के पिता के साथ खोजने का नाटक कर रहा है और उसी ने बेटे की जान ले ली है। बंटी ने अपनापन दिखाते हुए फोन किया और बताया कि एक परिचित भगत से उसकी बात हुई है और गोल्डी पेठा नगरी में मिलेगा। दोस्त का भरोसा कर बबूल उसकी बात सुनकर साथ चल दिया। जब वहां पहुंचकर बेटे की तलाश की तो खून से लथपथ शव पड़ा मिला। इस तरह से लाश देखकर बबलू सुधबुध खो बैठा और उसकी लाश को सीना से लगाकर फूट-फूटकर रोने लगा। ऐसा लग रहा था कि वह उससे कुछ कहना चाहता था लेकिन आंसुओं के सैलाब ने शब्दों को जुबान से निकलने ही नहीं दिया।

आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म को किया स्वीकार
मासूम की हत्या को लेकर पुलिस ने शक के आधार पर बंटी की हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया। मृतक बच्चे के पिता बबूल का कहना है कि वह हलवाई का काम करते है और बंटी भी उसके साथ ही काम करता है। बंटी से उसकी किसी भी प्रकार की कोई रंजिश नहीं है। उसने इकलौते बेटे की हत्या क्योंकि यह बाद समझ नहीं आ रही है। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर एत्माछौला विनोद कुमार का कहना है कि शक के आधार पर युवक को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

25 तरीकों के फूलों से सज रहा PM मोदी का मंच, अयोध्या दीपोत्सव में LED प्रोजेक्टर से देख सकेंगे राम की कहानी

दीपोत्सव: PM मोदी की मौजूदगी में तरक्की के दीयों से रोशन होगी अयोध्या, लेजर शो से दिखेगी एनिमेटेड रामायण

बढ़ा लेजर शो का दायरा, कई देशों के राजदूत होंगे शामिल, पीएम मोदी ऐसे करेंगे अयोध्या दीपोत्सव की शुरुआत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी