रेप विक्टिम की मौत के बाद कोई नहीं लेने आया शव, पुलिस ने अंतिम संस्कार कर थाने में ​की तेरहवीं

Published : Jan 11, 2020, 02:58 PM ISTUpdated : Jan 11, 2020, 03:21 PM IST
रेप विक्टिम की मौत के बाद कोई नहीं लेने आया शव, पुलिस ने अंतिम संस्कार कर थाने में ​की तेरहवीं

सार

यूपी के आगरा में पुलिस ने खाकी के साथ साथ इंसानियत का फर्ज अदा किया। यहां पुलिसकर्मियों ने एक रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार किया। यही नहीं, थाने में ही त्रियोदशी संस्कार विधि विधान से किया गया। ब्राह्म्णों को भोज भी कराया। पुलिसवालों के इस काम की चारों तरफ तारीफ हो रही है। अफसरों ने भी उनके काम की सराहना की। 

आगरा (Uttar Pradesh). यूपी के आगरा में पुलिस ने खाकी के साथ साथ इंसानियत का फर्ज अदा किया। यहां पुलिसकर्मियों ने एक रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार किया। यही नहीं, थाने में ही त्रियोदशी संस्कार विधि विधान से किया गया। ब्राह्म्णों को भोज भी कराया। पुलिसवालों के इस काम की चारों तरफ तारीफ हो रही है। अफसरों ने भी उनके काम की सराहना की। 

क्या है पूरा मामला
मामला एत्माद्दौला थाने का है। जानकारी के मुताबिक, 21 दिसंबर को यमुना ब्रिज स्टेशन रोड पर एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी ने युवती के सिर पर वार भी किए थे, जिससे 2 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद 3 दिन तक युवती का कोई भी संबंधी सामने नहीं आया। युवती की शिनाख्त भी नहीं हो पाई। यह देख पुलिसकर्मियों ने पोस्टमॉर्टम के बाद खुद शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया। इसमें थाने के पुलिसकर्मियों के साथ एक एनजीओ के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल हुए।

पुलिसकर्मियों ने कही ये बात
अंतिम संस्कार के बाद एत्माद्दौला थाना में त्रयोदशी संस्कार विधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने कहा, युवती के साथ वाला कोई उसकी सुध लेने नहीं आया। जिसके बाद हम लोगों ने उसके अंतिम संस्कार का फैसला किया। थाने में हवन के बाद ब्राह्मण भोज कराया गया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी भोज में बैठे। वहीं, युवती के साथ रेप के आरोपी सुगड़ सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी ने चला ऐसा मस्टर स्ट्रोक: हर किसान को मिलेगा खाद...नहीं होगी कालाबाजारी
बुर्का न पहनने की सजा मौत, शामली में पिता बना हैवान, 10 दिन बाद खुला सेप्टिक टैंक का राज