रेप विक्टिम की मौत के बाद कोई नहीं लेने आया शव, पुलिस ने अंतिम संस्कार कर थाने में ​की तेरहवीं

यूपी के आगरा में पुलिस ने खाकी के साथ साथ इंसानियत का फर्ज अदा किया। यहां पुलिसकर्मियों ने एक रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार किया। यही नहीं, थाने में ही त्रियोदशी संस्कार विधि विधान से किया गया। ब्राह्म्णों को भोज भी कराया। पुलिसवालों के इस काम की चारों तरफ तारीफ हो रही है। अफसरों ने भी उनके काम की सराहना की। 

आगरा (Uttar Pradesh). यूपी के आगरा में पुलिस ने खाकी के साथ साथ इंसानियत का फर्ज अदा किया। यहां पुलिसकर्मियों ने एक रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार किया। यही नहीं, थाने में ही त्रियोदशी संस्कार विधि विधान से किया गया। ब्राह्म्णों को भोज भी कराया। पुलिसवालों के इस काम की चारों तरफ तारीफ हो रही है। अफसरों ने भी उनके काम की सराहना की। 

क्या है पूरा मामला
मामला एत्माद्दौला थाने का है। जानकारी के मुताबिक, 21 दिसंबर को यमुना ब्रिज स्टेशन रोड पर एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी ने युवती के सिर पर वार भी किए थे, जिससे 2 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद 3 दिन तक युवती का कोई भी संबंधी सामने नहीं आया। युवती की शिनाख्त भी नहीं हो पाई। यह देख पुलिसकर्मियों ने पोस्टमॉर्टम के बाद खुद शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया। इसमें थाने के पुलिसकर्मियों के साथ एक एनजीओ के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल हुए।

Latest Videos

पुलिसकर्मियों ने कही ये बात
अंतिम संस्कार के बाद एत्माद्दौला थाना में त्रयोदशी संस्कार विधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने कहा, युवती के साथ वाला कोई उसकी सुध लेने नहीं आया। जिसके बाद हम लोगों ने उसके अंतिम संस्कार का फैसला किया। थाने में हवन के बाद ब्राह्मण भोज कराया गया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी भोज में बैठे। वहीं, युवती के साथ रेप के आरोपी सुगड़ सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina