
सुधीर मिश्रा
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई बारूद की जगहों पर ब्लास्ट होने की घटनाएं सामने आई है। जहां जोरदार धमाके के बाद लोगों की जान के साथ-साथ सामान का भी नुकसान हुआ। इस कड़ी में राम नगरी अयोध्या में हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से सिर्फ 500 मीटर पर स्थित एक घर में गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में जोरदार धामका हुआ है। इस विस्फोट की वजह से तकरीबन तीन सौ वर्ग फीट का मकान धराशाई हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने नौ बोरियों में बारूद व बम बनाने के सामान को बरामद करके हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी प्रांगण में रखा है। हालांकि हैरिंग्टनगंज पुलिस रात भर सिलेंडर दगने की बात दोरहाती रही।
घर में मिला बारूद व आतिशबाजी का सामान
हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर धमाका इतना भयानक था कि उसकी धमक कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। इसमें इमरान उर्फ कल्लू (30) युवक घायल हो गया। जिसको हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। उसके बाद उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले में मिल्कीपुर सीओ सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि आतिशबाजी का काम यह परिवार करता था और उसके घर पर बारूद व आतिशबाजी का सामान बनाने का उपकरण भी मिला है।
स्थानीय लोगों ने जांच को लेकर रखी मांग
इस विस्फोट पर परिजनों का कहना है कि गड्ढे में पानी भरते वक्त विस्फोट होने से यह हादसा हुआ है। हालांकि अब तक यह परिवार पुलिस को सिलेंडर फटने से हादसा होना बता रहा था। लेकिन क्षेत्र में इस धमाके को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि पुलिस चौकी के बगल में स्थित इस घर में इतना बड़ा बारूद का ढेर पहुंच गया और पुलिस को भनक तक नहीं हुई। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी बृहस्पतिवार की रात भर सिलेंडर फटने का जाप करते रहे। मौके पर पुलिस कप्तान सहित जिले के आला अधिकारी व फारेंसिक टीम के अलावा एलआईयू व स्पेशल ब्रांच की टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की जांच इनायत नगर पुलिस से ना कराकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी व स्पेशल पुलिस टीम से कराई जाए।
बागपत में हमलावरों ने बच्चे को भेजकर युवक को बुलाया, फिर गला रेतकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।