'ड्यूटी करने में लगता है डर', दबंगों के सामने बेबस पुलिसकर्मी ने लगाई मदद की गुहार

यूपी के बांदा में महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे 2 पुलिसकर्मियों को दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इसके बाद दो आरोपियों ने पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उनसे मारपीट और बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया है। 

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं है। बदमाशों की दबंगई के चलते खाकी वालों को भी अपनी ड्यूटी करने में खतरा महसूस होता है। यह बात एक पुलिसकर्मी ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए कहा है। बता दें कि अतर्रा के रामलीला रोड पर दुर्गा पंडाल में बदमाशों ने कुछ महिलाओं से छेड़छाड़ की थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। सूचना मिलते ही 2 कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंच गए। लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह पुलिसकर्मियों को ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। 

दबंगों ने पुलिसकर्मी के घर में घुसकर की मारपीट
इसके बाद यह मामला यहीं नहीं थमा। बदमाशों ने थाने पहुंचकर गाली-गलौज की तो पुलिसवालों ने जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया। फिर रात 9 बजे के करीब वह लोग कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पाठक के घर जा पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे। इस घटना पर कॉन्स्टेबल ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों के साथ ही अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पाठक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। 

Latest Videos

पुलिस ने आरोपियों के किलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस
कॉन्स्टेबल ने बताया कि उन्हें दबंगों से खतरा महसूस होता है। जिस तरह से वह बिना डरे उनके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे उससे साफ पता चलता है कि दबंगों के अंदर पुलिस का खौफ डर नहीं है। वहीं एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दबंगों ने पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं महिलाओं के साथ की गई छेड़खानी करने के आरोप में भी दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर नशे की हालत में थिरके लोग, वीडियो वायरल होने के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh