कानपुर में हनीट्रैपिंग का बड़ा खुलासा, महिला इंस्पेक्टर समेत पांच लोग गिरफ्तार, विभाग ने दरोगा को किया संस्पेड

यूपी के कानपुर जिले में हनीट्रैपिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें महिला इंस्पेक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए महिला दरोगा को संस्पेड कर दिया है। शहर में हनीट्रैपिंग काफी लंबे समय से चल रही थी।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में पुलिस प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। शहर में हनीट्रैप रैकेट चलाने वाली महिला एसआई समेत पांच अन्य साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से इस रैकैट को चल रही थी और इस तरह उसने भारी मात्रा में पैसा कमाया। महिला इंस्पेक्टर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में लगातार आ रही थी। लेकिन कोई सबूत न होने के कारण पुलिस विभाग उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा था। हनीट्रैप रैकेट को लेकर जालौन के दो कारोबारियों ने महिला एसआई के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

चेंकिग के नाम पर लोगों से होती थी वसूली
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला एसआई भुवनेश्वरी देवी ने जालौन के दो कारोबारी भाइयों को हनीट्रैप में फंसाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम पर मारपीट की तथा 3 सोने की चेन, 4 सोने की अंगूठी, 20 हजार रुपए नगद, मोबाइल फोन आदि ले लिया। इतना ही नहीं इसके बाद 15 लाख रुपए की मांग करने लगी। दरअसल आरोपी भुवनेश्वरी देवी लंबे समय तक जेल चौकी इंचार्ज रही और डेढ़ महीने पहले ही एडिशनल डीसीपी ईस्ट के ऑफिस में तैनात हुई थी। शहर के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट और वसूली करने की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एक्शन मोड में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। जिसमें एक महिला इंस्पेक्टर, एक होमगार्ड समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Latest Videos

खुद के द्वारा बनाए जाल में फंसी महिला एसआई
बताया जा रहा है कि जालौन निवासी दो चचेरे भाई अमित सिंह उर्फ भीम और उपेंद्र सिंह किसी काम से शहर में आए थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक दलाल से हुई और उसने कॉल गर्ल उपलब्ध कराने की बात कही। जिसके बाद दलाल ने पनकी के सेक्स रैकेट संचालक के माध्यम से सचेंडी की दो लड़कियों को रात में करीब पौने नौ बजे बुलाया और इसके बाद लड़कियों को फ्लैट में भेज दिया। इसी दौरान महिला इंस्पेक्टर पूरी टीम के साथ पहुंच गई। महिला इंस्पेक्टर ने दोनों भाइयों से लाखों रुपए ऐंठने की तैयारी में थी। लेकिन वह खुद के बने हुए जाल में फंस गई। 

महिला एसआई कर रही थी रैकेट का संचालन 
ऐसा कहा जा रहा है कि संचालक ने इंस्पेक्टर राहुल शुक्ला के मुखबिर को सूचना दी थी। लेकिन इसके बाद इंस्पेक्टर भुवनेश्वरी देवी वहां पहुंची थी। पुलिस का मानना है कि यह पूरा रैकेट है। जिसका संचालन कोई और नहीं बल्कि महिला एसआई कर रही थी। इसी मामले में उपनिरीक्षक भुवनेश्वरी देवी, होमगार्ड संजीव तथा एक अन्य व्यक्ति माता प्रसाद गुप्ता को हिरासत में लिया गया। तलाशी में उनके पास से मोबाइल, अंगूठी, चैन तथा रुपए आदि भी बरामद हुए। इस पूरे मामले में कानपुर के ज्वाइंट सीपी का कहना है कि महिला इंस्पेक्टर, होमगार्ड समेत चार अन्य गिरफ्तार किया गया है। साथ ही होमगार्ड और महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं महिला एसआई की बर्खास्तगी को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर: पति की मौत के बाद जमीन दिलाने के नाम पर नन्दोई ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

ब्लागर रितिका हत्याकांड: 404 नंबर फ्लैट में हुआ था जान बचाने के लिए संघर्ष, 20 मिनट के अंदर गिरने की आई आवाज

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News