बीजेपी सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मना रही है अंबेडकर जयंती, सीएम योगी समेत सांसद व विधायक होंगे शामिल

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी इस दिन को समरसता दिवस के रूप में मना रही है। बीजेपी पूरे प्रदेश में जिले और मंडल स्तर पर जयंती को मनाने की तैयारी कर चुकी है। राजधानी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 14, 2022 3:46 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी आज यानी 14 अप्रैल को अंबेडकर जंयती को समरसता दिवस के रूप में मना रही है। हर साल अंबेडकर जयंती अप्रैल की 14 तारीख को मनाई जाती है। इसलिए आज के दिन बीजेपी पूरे प्रदेश में जिले से मंडल स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाएगी। पार्टी जयंती को उत्साह के साथ मनाएंगी ही नहीं बल्कि दलितों के बीच भी रहेंगी। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीपरिषद राज्य भर में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्री अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण और संगोष्ठियों के आयोजन में शामिल होंगे।

माल्यार्पण करेंगे सांसद और पदाधिकारी
बीजेपी कार्यालयों और सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद और सभी पदाधिकारी अपने कार्यालयों पर अंबेडकर की तस्वीरों पर करेंगे माल्यार्पण करेंगे। लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी शाहजहांपुर में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली, बृजेश पाठक कानपुर, गाजियाबाद में राष्ट्रीय महामंत्री व राज्य सभा सांसद अरूण सिंह, राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी महराजगंज, विनोद सोनकर मऊ, गौतमबुद्व नगर में केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, स्मृति ईरानी वाराणसी, बी.एल. वर्मा बुलंदशहर, वी.के. सिंह मेरठ, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी, भानू प्रताप सिंह बांदा, सत्यपाल सिंह बघेल इटावा, कौशल किशोर सीतापुर, संजीव कुमार बालियान बहराइच, पंकच चौधरी चन्दौली, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा एवं सांसद राजकुमार चाहर मुजफ्फरनगर में वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। 

Latest Videos

प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही बाराबंकी, सुरेश कुमार खन्ना अयोध्या, ए.के. शर्मा गोण्डा, जे.पी.एस. राठौर हरदोई, दयाशंकर सिंह बस्ती, राकेश सचान सिद्धार्थनगर, योगेन्द्र उपाध्याय फिरोजाबाद, भूपेन्द्र सिंह चौधरी हमीरपुर, धर्मपाल सिंह अलीगढ़, कपिलदेव अग्रवाल मथुरा, अनिल राजभर जालौन, अरूण सक्सेना ललितपुर, नितिन अग्रवाल कानपुर देहात, शधर्मवीर प्रजापति कन्नौज, जितिन प्रसाद उन्नाव, लक्ष्मी नारायण चौधरी अम्बेडकरनगर, नंदगोपाल गुप्ता नन्दी प्रयागराज, संदीप सिंह सुल्तानपुर, दयाशंकर मिश्र दयालु अमेठी में बाबा साहेब जयंती पर आयोजित संगोष्ठियों को संबोधित करेगें। प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना कल अयोध्या के दौरे परअंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

संगोष्ठियों के माध्यम से जनमानस के बीच लेकर पहुंचेंगें
पाठक ने बताया कि सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी बलिया, शिवप्रताप शुक्ला देवरिया, विजयपाल सिंह तोमर मुरादाबाद, कान्ता कर्दम रामपुर, गीता शाक्य हाथरस, अनिल अग्रवाल बदायूं, ब्रजलाल फर्रूखाबाद सीमा द्विवेदी गोरखपुर, जयप्रकाश निषाद मिर्जापुर, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल सहारनपुर, रजनीकान्त महेश्वरी आगरा, मानवेन्द्र सिंह औरैया, शेषनारायण मिश्रा श्रावस्ती, डा. धमेन्द्र सिंह संतकबीरनगर, महेश चन्द्र श्रीवास्तव सोनभद्र में बाबा साहेब के व्यक्त्वि व कृतित्व को संगोष्ठियों के माध्यम से आम जनमानस के बीच लेकर पहुंचेंगें।

 

मानकों को पूरा न करने वाले और नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर कसा जाए शिकंजा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान