
लखनऊ (Uttar Pradesh). देवबंद नगर के बीजेपी अध्यक्ष गजराज राणा ने अपने एक बयान ने कहा, हिंदू समाज से मेरी अपील है कि इस बार धनतेरस पर बर्तन खरीदने में पैसे बर्बाद न करें। उसकी जगह लोहे से बनी तलवारें खरीदें। बता दें, हिंदू परंपरा में धनतेरस पर बर्तन या धातु से बनी चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है। बता दें, इससे पहले लोकसभा चुनाव के समम विवादित बयान देते हुए राणा ने कहा था कि दारुल उलूम (देवबंद में) आतंकवाद का पर्याय है।
राणा ने कहा-मेरे बयान का न निकालें गलत मतलब
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आने की उम्मीद है। हमें भरोसा है कि फैसला राम मंदिर के पक्ष में होगा। जिससे माहौल थोड़ा गिबड़ सकता है। इसलिए इस बार जेवर-बर्तनों के बजाय तलवारें इकट्ठा करना सही होगा। जरूरत पड़ने पर यही तलवारें हमारी रक्षा करेंगी। हालांकि, मैंने किसी भी समुदाय या धर्म के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा है। मेरा यह बयान मेरे समुदाय के लोगों के लिए एक सुझाव के तौर पर है। इसका गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। हमारे धार्मिक रिवाजों में हथियारों की पूजा करते हैं। देवी-देवताओं ने भी परिस्थितियों के आधार पर इसका इस्तेमाल किया है।
"
बीजेपी ने राणा के बयान से किया किनारा
बीजेपी नेता के तलवार खरीदने वाले बयान पर पार्टी ने किनारा कर लिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा, पार्टी इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करती। उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वह उनकी व्यक्तिगत सोच है। पार्टी के नेताओं के लिए एक बहुत ही स्पष्ट दिशानिर्देश है। कोई भी काम या बयान कानून के दायरे में किया जाना चाहिए या कहा जाना चाहिए और कानून से ऊपर कोई नहीं है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।