हमीरपुर के गुटखा व्यापारी के आवास पर सीजीएसटी का छापा, नोट गिनने के लिए बैंक से मंगाई मशीन

उत्तर प्रदेश का दयाल गुटखा सिर्फ हमीरपुर ही नहीं बल्कि बांदा, फतेहपुर जनपदों में भी सप्लाई किया जाता है। मंगलवार को गुटखा व्यापारी के आवास पर सीजीएसटी का छापा पड़ा। व्यवसायी जगत गुप्ता काफी समय से गुटखा कारोबार में लिप्त हैं। माना जा रहा है कि गुटखे से ही व्यवसायी ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है। 

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर के सुमेरपुर कस्बे में मंगलवार को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स की टीम ने एक गुटखा व्यापारी के यहां छापेमारी की, जो देर रात तक चली। करीब 15 घंटे तक चली छापेमारी में दस्तावेज में कई खामियां मिलने के साथ ही पान मसाला व्यवसायी के आवास से टीम को भारी मात्रा में नगदी मिले है। जिनको गिनने के लिए स्टेट बैंक के कर्मचारी तीन मशीन और बड़े-बड़े ट्रंक लेकर पहुंचे। छापा मारने वाली टीम ने गुटखा व्यापारी के घर से बरामद हुए रुपयों को तीन बक्सों में भर कर ले गए हैं। टीम के साथ आए कमिश्नर ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है। 

टीम की छापेमारी के साथ हड़कंप मचा
सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स की टीम के साथ आए कमिश्नर ने बताया कि जॉइंट कमिश्नर ने सर्च वारंट दिया था, उसी पर यह कार्रवाई की गई है। सुमेरपुर कस्बे में थाने के पास रहने वाले गुटखा व्यापारी जगत गुप्ता के यहां टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। वहीं 15 सदस्यीय टीम के छापेमारी की यह कार्रवाई सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी और देर रात तक चली थी। शाम होते-होते छापेमारी टीम को कुछ बैंक कर्मियों को नोट गिनने वाली तीन मशीनों के साथ बुलाना पड़ा। 

Latest Videos

प्रेस रिलीज कर दी जाएगी सारी जानकारी
ऐसी चर्चा है कि छापेमारी में टीम को करीब छह करोड़ रुपये की नगदी मिली है। जिसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से नोट गिनने की तीन मशीनें मंगाई गई थी। टीम में शामिल अधिकारियों ने काफी कैश मिलने की बात कहते हुए इससे ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया। इस पर एक अधिकारी ने कहा कि आयुक्त की ओर से प्रेस रिलीज कर सारी जानकारी दी जाएगी। 

बता दें कि सीजीएसटी की टीम मंगलवार सुबह करीब छह बजे पांच गाड़ियों में सवार होकर पान मसाला व्यवसायी के आवास पर छापा मारने पहुंची। इस दौरान एक मिनी ट्रक माल लेकर घर से बाहर निकला तो टीम ने उसे रोक लिया। बाहर टीम देखकर मुख्य द्वार बंद कर दिया गया, जो काफी देर तक नहीं खोला गया। घर का मुख्य द्वार इलेक्ट्रानिक है, इसे कोड के माध्यम से खोला जा सकता है। टीम के दबाव बनाने पर व्यवसायी ने गेट को खोला।

बैंक खातों और लैपटॉप में पाई गई गड़बड़ियां
आपको बता दें कि टीम में शामिल सभी अधिकारियों ने पूरे आवास की सघन तलाशी ली है। घर में किसी भी सदस्य को बाहर नहीं जाने दिया गया है। घर से दूध वाले को वापस किया गया। वहीं टीम ने घर की छत पर रखी पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर उसे डंडे से चलाकर जांच की। इलेक्ट्रिक जेनरेटर का बॉक्स खोलकर भी देखा। गुटखा व्यापारी के घर की तलाशी के दौरान बैंक खातों, कारोबार से जुड़े दस्तावेज, लैपटाप कब्जे में लिए गए हैं। कब्जे में लिए गए दस्तावेज पर चर्चा है कि लेखा-जोखा के मिलान के दौरान टीम को काफी गड़बड़ियां मिली है। जिले के बैंक कर्मी रुपयों को रखने वाले बड़े-बड़े तीन ट्रंक भी लेकर पहुंचे और उसमें रुपयों को भरकर स्टेट बैंक हमीरपुर भेजा गया है। फिलहाल यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यापारी ने जीएसटी डॉक्यूमेंट में जो भी हेराफेरा हुई है वह अलग है। 

लखनऊ एयरपोर्ट पर डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना हुआ बरामद, यात्री साथ एयर इंडिया का बस चालक भी गिरफ्तार

यूपी में राशन दुकानों व जनसुविधा केंद्रों पर भी मिलेंगे 100 रुपये तक के स्टाम्प, ऑनलाइन होंगी विभागीय सुविधाएं

सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों की लापरवाही पर सख्त हुए सीएम योगी, जारी किए कड़े निर्देश

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात