विधानसभा चुनाव में खर्च के मामले में सबसे आगे चौरीचौरा से भाजपा प्रत्याशी सरवन का नाम है। उन्होंने 32.05 लाख रुपए खर्च किए हैं। जबकि सबसे कम खर्च करने वाले प्रत्याशी राम धवन हैं।
गोरखपुर: सदर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार में 19.81 लाख रुपए खर्च किए हैं। जबकि खर्च के मामले में सबसे आगे रहने में एक अन्य भाजपा प्रत्याशी का ही नाम है। भाजपा प्रत्याशी सरवन निषाद ने चुनाव में 32.05 लाख रुपए खर्च किए हैं।
गौरतलब है कि 17 अप्रैल को चुनावी खर्च के ब्यौरे की फाइनल रिपोर्ट तैयार की गई। व्यय कमेटी ने निर्वाचन आयोग को यह रिपोर्ट भेज दी। रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही पहले मुख्य कोषाधिकारी जनार्दन प्रसाद पांडेय ने ऑनलाइन ही व्यय प्रेक्षकों को उपलब्ध करवाया था। इसके बाद उनकी सहमति और दस्तखत होने पर निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया।
चौरीचौरा विधानसभा से ही निर्दल प्रत्याशी रहे अजय कुमार सिंह भी खर्च के मामले में पीछे नहीं है। अमर कुमार सिंह ने 27.01 लाख रुपए खर्च किए हैं।
सबसे कम खर्च के मामले में सदर सीट से राइट टू रीकॉल पार्टी के प्रत्याशी राम धवन का नाम है। उन्होंने चुनाव के समय जमा की जाने वाली जमानत राशि से भी कम महज 10 हजार रुपए चुनाव में खर्च किए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की बात की जाए तो वह 6 विधानसभा क्षेत्रों में खर्च के मामले में आगे हैं। जबकि 3 विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी खर्च के मामले में आगे हैं।
खर्च के मामले में आगे रहने वाले भाजपा प्रत्याशी
चौरीचौरा - सरवन निषाद - 32.05 लाख रुपये
चिल्लूपार - राजेश त्रिपाठी - 24.44 लाख रुपये
खजनी - श्रीराम चौहान - 22.40 लाख रुपये
सदर- योगी आदित्यनाथ - 19.81 लाख रुपये
बांसगांव - विमलेश पासवान - 18.72 लाख रुपये
ग्रामीण - विपिन सिंह - 13.36 लाख रुपये
खर्च के मामले में आगे रहने वाले सपा प्रत्याशी
पिपराइच - अमरेन्द्र - 23.16 लाख रुपये
सहजनवां - यशपाल - 15.20 लाख रुपये
कैम्पियरगंज - काजल - 9.23 लाख रुपये