पुलिस प्रशासन के लिए फिर चुनौती बन सकता है आने वाला शुक्रवार, चार दिन में इतने लोगों की हुई गिरफ्तारी

आने वाला शुक्रवार पुलिस के लिए चुनौती भरा हो सकता है क्योंकि जिस प्रकार बीते दो शुक्रवार को हिंसा की घटनाएं सामने आई है उसको देखते हुए तैयारी पहले से बेहतर करनी होगी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शांति और अमन में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों जुमे की नमाज में हुई हिंसा के बाद आने वाला शुक्रवार एक बार फिर पुलिस के लिए चुनौती बन सकता है। कानपुर में हुई हिंसा के बाद से राज्य के सभी जिलों में पुलिस ने तैयारी की लेकिन वह सभी फेल हो गई और एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में हिंसा की घटनाएं सामने आई। इस भड़की हिंसा के बाद से एक बार फिर पुलिस पूरी तैयारी कर रही है। किसी भी हाल में माहौल खराब नहीं होने का दावा किया जा रहा है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा।

धर्मगुरुओं से मिलकर करे बात
एडीजी कानुन व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शांति और अमन में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी जिलों के पुलिस अफसरों को निर्देश दिए गए है कि वे धर्म गुरुओं से बात कर लें और किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति न दी। खासकर से यह निर्देश राज्य के पश्चिमी जिलों के लिए है। बीते शुक्रवार को भी सतर्कता के निर्देश दिए गए थे लेकिन कुछ अधिकारियों ने उसे हल्के में लिया जिसकी वजह से नौ जिलों में माहौल खराब करने की कोशिश की गई। जिसके बाद एनएसए और गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई है।

Latest Videos

नौ जिलों में 13 एफआईआर हुई दर्ज
कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को नौ जिलों में माहौल खराब करने की कोशिश की गई उसमें कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई है और 333 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से सबसे ज्यादा गिरफ्तारी प्रयागराज में हुई है जहां तीन केस तर्ज किए गए हैं। साथ ही 92 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं दूसरी ओर सहारनपुर में 81 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हुई और तीन केस दर्ज किए गए है। इसके अलावा अम्बेडकरनगर में 41, फिरोजाबाद में 17,  मुरादाबाद में 40, हाथरस में 51, अलीगढ़ में छह और जालौन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक मुकदमा लखीमपुर खीरी जिले में भी दर्ज किया गया है, जिसमें अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

पहचान करने के लिए निकाला ये तरीका
प्रदेश में बीते दो शुक्रवार को अलग-अलग जिलों में माहौल को खराब करने की कोशिश की गई। बीते शुक्रवार को उपद्रवियों ने प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में जमकर उत्पात मचाया था। ऐसे में आने वाला शुक्रवार पुलिस के लिए एक बार फिर चुनौती बन सकता है। डीजीपी मुख्यालय की ओर से निर्देश दिए गए है कि ऐसे लोगों को पहले से चिन्हित कर लें। अगर कोई बवाल करता है तो वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी ताकि ऐसे अराजकतत्वों की पहचान आसानी से की जा सके। 

दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी

आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब

माननीयों में भी दिख रहा बुलडोजर का खौफ, अमरोहा सपा विधायक ने नोटिस चस्पा होने बाद उठाया बड़ा कदम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच