कोरोना वायरस की दहशत का असर, अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया यूपी में ये मंदिर

चीन में फैले कोरोना वायरस से 450 से ज्यादा लोगों के बाद के बाद अब इसकी दहशत भारत में भी दिखने लगी है। यूपी में इस डर का असर श्रावस्ती जिले में स्थित बौद्ध धर्म के डेन महामंकोल मंदिर पर देखने को मिला। मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 1:39 PM IST / Updated: Feb 06 2020, 07:13 PM IST

श्रावस्ती (Uttar Pradesh). चीन में फैले कोरोना वायरस से 450 से ज्यादा लोगों के बाद के बाद अब इसकी दहशत भारत में भी दिखने लगी है। यूपी में इस डर का असर श्रावस्ती जिले में स्थित बौद्ध धर्म के डेन महामंकोल मंदिर पर देखने को मिला। मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के बाहर बकायदा बोर्ड लगाया गया है, जिसपर लिखा है- महामंगलजय धम्म भूमि के दर्शन को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद किया जाता है। जब कोरोना वायरस की परिस्थिति में सुधार होगा, तभी सबका जीवन सुरक्षित रहेगा।

यहां हर साल आते हैं 2 से 3 लाख पर्यटक
बता दें, इंटरनेशनल टूरिसट प्लेस में शामिल बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती में हमेशा विदेशी पर्यटकों की भीड़ रहती है। यहां हर साल करीब 2 से 3 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं। इनमें चीन, जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, म्यामार, कोरिया आदि देशों के पर्यटक शामिल हैं। हालांकि, इन दिनों यहां पर्यटकों की संख्या घटी है। इसका कारण कोरोनावायरस बताया जा रहा है।



विदेशी संस्था द्वारा बनवाया गया था यह मंदिर
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस में सुधार के बाद मंदिर को दोबारा से खोल दिया जाएगा। साथ ही इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मठ मंदिरों और होटलों की निगरानी की जा रही है। एहतियात के तौर पर लोगों को मास्क लगाने की भी सलाह दी जा रही है। एसडीएम इकौना राजेश मिश्रा ने बताया- श्रावस्ती में डेन महामंकोल एक विदेशी संस्था द्वारा बनवाया हुआ मंदिर है। एहतियातन मंदिर को बंद किया गया है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?