चीन में फैले कोरोना वायरस से 450 से ज्यादा लोगों के बाद के बाद अब इसकी दहशत भारत में भी दिखने लगी है। यूपी में इस डर का असर श्रावस्ती जिले में स्थित बौद्ध धर्म के डेन महामंकोल मंदिर पर देखने को मिला। मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
श्रावस्ती (Uttar Pradesh). चीन में फैले कोरोना वायरस से 450 से ज्यादा लोगों के बाद के बाद अब इसकी दहशत भारत में भी दिखने लगी है। यूपी में इस डर का असर श्रावस्ती जिले में स्थित बौद्ध धर्म के डेन महामंकोल मंदिर पर देखने को मिला। मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के बाहर बकायदा बोर्ड लगाया गया है, जिसपर लिखा है- महामंगलजय धम्म भूमि के दर्शन को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद किया जाता है। जब कोरोना वायरस की परिस्थिति में सुधार होगा, तभी सबका जीवन सुरक्षित रहेगा।
यहां हर साल आते हैं 2 से 3 लाख पर्यटक
बता दें, इंटरनेशनल टूरिसट प्लेस में शामिल बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती में हमेशा विदेशी पर्यटकों की भीड़ रहती है। यहां हर साल करीब 2 से 3 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं। इनमें चीन, जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, म्यामार, कोरिया आदि देशों के पर्यटक शामिल हैं। हालांकि, इन दिनों यहां पर्यटकों की संख्या घटी है। इसका कारण कोरोनावायरस बताया जा रहा है।
विदेशी संस्था द्वारा बनवाया गया था यह मंदिर
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस में सुधार के बाद मंदिर को दोबारा से खोल दिया जाएगा। साथ ही इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मठ मंदिरों और होटलों की निगरानी की जा रही है। एहतियात के तौर पर लोगों को मास्क लगाने की भी सलाह दी जा रही है। एसडीएम इकौना राजेश मिश्रा ने बताया- श्रावस्ती में डेन महामंकोल एक विदेशी संस्था द्वारा बनवाया हुआ मंदिर है। एहतियातन मंदिर को बंद किया गया है।