झांसी: वन महोत्सव के तहत एक दिन में 70 लाख पौधे लगाने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, जानिए पूरा प्लान

यूपी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर झांसी जिले में 69 लाख 51 हजार 36 पौधों का रोपण किया जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरूवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से वन महोत्सव के तहत आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान जन भागीदारी से सफल होगा। 

झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में झांसी (Jhansi) जिले में 69 लाख 51 हजार 36 पौधों का रोपण किया जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (DM Ravindra Kumar) ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरूवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की प्रेरणा से वन महोत्सव के तहत आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान जन भागीदारी से सफल होगा। उन्होंने छोटे से छोटे गांव, नगर पालिका से लेकर महानगरों तक के जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, सभी राजपत्रित अधिकारी के साथ अन्य सभी का  सहयोग लेकर इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील की है।

डीएम ने पौधों की देखरेख को लेकर अफसरों को दिए खास निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में शामिल अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि पौधों की प्राप्ति से लेकर उनकी ढुलाई, पौधों के रोपण के सही स्थलों का चुनाव, वृक्षारोपण करने, पौधों की सुरक्षा और निगरानी वाले लोगों की जिम्मेदारी पहले से तय की जाए, किसी भी दशा में पौधों की बर्बादी ना हो इसे कड़ाई से रोकते हुए सारी सूचनाएं कंट्रोल रूम के माध्यम से शासन स्तर पर संप्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 
 
वृक्षारोपण के आयोजन को बेहतर बनाने की विशेष सचिव को मिली जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वृक्षारोपण अभियान को बेहतर बनाने के लिए विभागीय लक्ष्य के अतिरिक्त रोटरी क्लब, पीआरडी, होमगार्ड्स, युवक मंगल दल, एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, महिला समूहों व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं आदि को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चुनाव सम्पन्न होते हैं, ठीक उसी प्रकार से प्रदेश के सभी जिलों में विशेष सचिव को नोडल अधिकारी बनाकर इस काम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का जिम्मा सौंपा गया है। ये अधिकारी रविवार को जिले में पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं। पिछले अभियान में जो भी कमियां रह गईं, उन अनुभवों से सबक लेकर उन्हें इस बार समय रहते दुरुस्त कर लिया जाए। स्थलों का चयन इस प्रकार से करें कि जहां पर पौधों के सर्वाइवल की संभावना सर्वाधिक हो और पौधों की बर्बादी ना हो।

Latest Videos

किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों से भी की गई वृक्षारोपण की अपील
उन्होंने वृक्षारोपण के दौरान प्लास्टिक के थैलों को भी एक निश्चित स्थान पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों से भी अपने खेतों में वृक्षारोपण करने का आवाह्न किया है। इसके अलावा सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों, सड़कों, राजमार्गों के किनारे भी बड़े पैमाने पर छायादार और फलदार वृक्षारोपण, नदियों के किनारे मियावाकी तकनीकी से वृक्षारोपण अभियान चलाया जाए। साथ ही जियो टैगिंग के माध्यम से रोपित पौधों का संरक्षण व निगरानी सुनश्चिति हो।
 
69.51 लाख वृक्षों का रखा गया लक्ष्य, तैयारियों को जोर दे रहा प्रशासन
 बैठक में डीएफओ विष्णुकांत मिश्रा ने बताया कि जिले में वृक्षारोपण का लक्ष्य 69 लाख 51 हजार 36 है, इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं, जल्दी ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। कंट्रोल रूम नियंत्रक अधिकारी  एमपी गौतम उप प्रभागीय वन अधिकारी मऊरानीपुर को बनाया गया है। इसके साथ ही वनदरोगा अमित शर्मा सहित चार विभागीय अधिकारियों को सहयोगी बनाया गया और विकासखंड स्तर पर क्षेत्रीय वनअधिकारी को तैनात किया गया है, जो अन्य विभागों को पौध ढुलान, वृक्षारोपण से संबंधित सहायता तत्काल प्रदान करेंगे।

युवक को प्यार करना पड़ा महंगा, गांव वालों ने बिजली के खंभे से बांधकर की पिटाई

15 साल पहले डकैतों ने घेरकर कर दी थी STF के 6 जवानों की हत्या, कोर्ट ने 13 आरोपियों की सुनाई उम्रकैद की सजा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'