मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरा मंत्रिमंडल आज होगा एक साथ, जानिए क्या है वजह

शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज पहला मौका होगा कि सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रिमंडल के सभी मंत्री एक साथ राजभवन में इकत्रित होंगे। दरअसल यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रियों को गुरुवार को लखनऊ में आयोजित रात्रिभोज पर बुलाया है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 14, 2022 8:45 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी का यह पहला मौका होगा जब पूरा योगी मंत्रिमंडल एक साथ होगा। यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रियों को गुरुवार को लखनऊ में आयोजित रात्रिभोज पर बुलाया है। इससे पहले शपथ ग्रहण के बाद राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन नहीं हो सका था। इसी वजह से राज्यपाल ने आज योगी समेत सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया है। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम सहित अन्य मंत्रिमंडल के सदस्यों को रात्रिभोज पर आमंत्रण भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक शाम सात बजे से मंत्रियों के राजभवन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

योगी समेत भाजपा नेताओं को दिलाई शपथ
इस अवसर से पहले यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने दो उप मुख्यमंत्रियों ब्रजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। सीएम योगी की मंत्रणा से नियुक्त किए गए 16 कैबिनेट मंत्रियों, 20 राज्य मंत्रियों तथा 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।

Latest Videos

दलितों के बीच रहेंगे पार्टी के कार्यकर्ता
भारतीय जनता पार्टी आज यानी 14 अप्रैल को अंबेडकर जंयती को समरसता दिवस के रूप में मनाई। हर साल अंबेडकर जयंती अप्रैल की 14 तारीख को मनाई जाती है। इसलिए आज के दिन बीजेपी पूरे प्रदेश में जिले से मंडल स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाई। पार्टी जयंती को उत्साह के साथ मनाएंगी ही नहीं बल्कि दलितों के बीच भी रहेंगी। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीपरिषद राज्य भर में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्री अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण और संगोष्ठियों के आयोजन में शामिल होंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च 2022 तक सात चरणों में विधान सभा चुनाव हुए थे। सात चरणों में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 403 में 255 जीतीं। भाजपा गठबंधन ने 403 में से 273 सीटों पर जीत दर्ज की। 37 वर्षों में यह पहली बार था जब भाजपा लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत पाई और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोबारा सीएम की कुर्सी संभाली। 

सीएम योगी ने पुष्पार्पण कर भीमराव अम्बेडकर को किया नमन, बोले-संविधान के निर्माण में देशवासी सदैव रहेंगे कृतज्ञ

एटा में बड़े मियां की दरगाह पर लगाए गए लाल रंग के ध्वज, स्थानीय लोगों ने किया मंदिर होने का दावा

उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा, जानिए किन वजहों से परिवहन निगम ने बढ़ाया है किराया

वायरल वीडियो: गोंडा में थाने तक पहुंचा दादा-दादी का झगड़ा, बुजुर्ग ने मिठाई खिला निपटारे से पहले पूछा ये सवाल

बसपा प्रमुख मायावती ने भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee