बलरामपुर में भीषण एक्सीडेंट, बोलेरो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच की मौत

शुक्रवार की देर रात बारात में जा रहे बोलेरो सवार की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत होने की वजह से पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया।

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के जिले बलरामपुर में सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। शादियों के चल रही सीजन में कई ऐसे परिवार है जिनके अपने उनसे दूर हो गए। काफी लंबे समय से यह सड़क दुर्घटना होती नजर आ रही है। जिसमें आए दिन लोगों की मौत हो रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तुलसीपुर के गनवरिया गांव के पास शुक्रवार की रात ट्रैक्टर ट्राली व बोलेरो की जोरदार भिड़ंत से भयावह हादसा हो गया।

मृतक लोगों में शामिल है ये लोग
सड़क दुर्घटना में बालिका समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान फतेहनगरा निवासी शादाब अहमद, हरैया के परसपुर गांव निवासी लक्ष्मण, ललिया के अमवा गांव निवासी बसंते, अमृता व महाराजगंज तराई के लक्ष्मण पुर निवासी वापी के रूप में हुई है। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के बीच भिड़ंत काफी तेज थी। बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है।

Latest Videos

बोलेरो का अगला हिस्सा हुआ चकनाचूर
दरअसल शुक्रवार की रात बोलेरो वाहन में सवार नौ लोग बरात में जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही पांच लोगों की मौत हो गई और दर्दनाक हादसे का शिकार बनना पड़ा। बारात में जा रहे बोलेरो सवार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गनवरिया गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। दोनों के टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस हादसे के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक बोलेरो में सवार नौ लोगों में से पांच लोंगो की मौत हो चुकी थी।

हादसे में इन लोगों की हालत थी नाजुक
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत तुलसीपुर, पचपेड़वा व जरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य तुलसीपुर पहुंचाया गया। जिसमें से तीन की हालत नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में दुर्गा प्रसाद, शिव प्रसाद, उमेश व अंकित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया क्योंकि हालत काफी नाजुक थी। एसपी राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है।

संदिग्ध हालात में किसान की मौत पर पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप, खेत के लालच में मारने की आशंका

तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने दो साथियों के साथ मिलकर पति के साथ की खौफनाक हरकत

लखनऊ में 10 दिनों तक मां की लाश के साथ रही बेटी, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी