
प्रयागराज (Uttar Pradesh) । हंडिया कोतवाली क्षेत्र के असवां दाउदपुर गांव स्थित एक घर में चार शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। इनमें महिला और उसकी दो बेटी और एक बेटा शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी कि पारिवारिक सदस्य गाड़ी के आगे लेट गए। वह शव नहीं ले जाने दे रहे थे, लेकिन किसी तरह समझाबुझाकर पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोप के आधार पर महिला के देवर और ससुर को हिरासत में ले लिया। बता दें कि ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मामला आत्महत्या का है। पीड़ित परिवार से जुड़े लोगों ने हत्या का शक जताया है।
पड़ोसी के घर निमंत्रण में गए थे बच्चे
ग्रामीणों के मुताबिक मंजू के बच्चे बुधवार रात पड़ोस में निमंत्रण में गए थे। उसके बाद उनके घर से कोई बाहर नहीं दिखा था। मंजू के चचेरे देवर ने हत्या का आरेाप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
पति की चार साल पहले हो गई थी मौत
हंडिया थाना क्षेत्र के असवा दाउदपुर गांव निवासी रमेश भारतीय की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी। उनकी पत्नी मंजू देवी (35) दो बेटियां प्रिया (8), अनु (6) और बेटे रितिक (5) के साथ रहती थी। मायके पक्ष के लोगों के साथ मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करती थी।
ऐसे हुई जानकारी
आज सुबह रमेश के घर से देर तक कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोस के लोग अंदर गए। अंदर कमरे में मंजू, प्रिया, अनु और रितिक के शव पड़े थे। यह देखकर गांव में खलबली मच गई। चार लोगों की मौत की खबर सुनकर सैकड़ों की भीड़ जुट गई। सूचना एसपी गंगापार, सीओ हंडिया पहुंच गए। डॉग स्क्वॉयड और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
मायके पक्ष ने लगाया ये आरोप
मायके पक्ष का आरोप है कि की मौत के बाद मंजू को दोनों देवर महेश और दिनेश प्रताडि़त करते थे। उसको तो घर छोड़कर जाने के लिए कहा जाता था। इसी वजह से परेशान होकर महिला ने अपने बच्चों सहित आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने ससुर श्रीनाथ और देवर महेश को हिरासत में ले लिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।