घर में मिला एक ही परिवार चार के सदस्यों का शव, जांच में ये बातें आ रहीं सामने

ग्रामीणों के मुताबिक मंजू के बच्चे बुधवार रात पड़ोस में निमंत्रण में गए थे। उसके बाद उनके घर से कोई बाहर नहीं दिखा था। मंजू के चचेरे देवर ने हत्या का आरेाप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । हंडिया कोतवाली क्षेत्र के असवां दाउदपुर गांव स्थित एक घर में चार शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। इनमें महिला और उसकी दो बेटी और एक बेटा शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी कि पारिवारिक सदस्य गाड़ी के आगे लेट गए। वह शव नहीं ले जाने दे रहे थे, लेकिन किसी तरह समझाबुझाकर पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोप के आधार पर महिला के देवर और ससुर को हिरासत में ले लिया। बता दें कि ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मामला आत्महत्या का है। पीड़ित परिवार से जुड़े लोगों ने हत्या का शक जताया है। 

पड़ोसी के घर निमंत्रण में गए थे बच्चे
ग्रामीणों के मुताबिक मंजू के बच्चे बुधवार रात पड़ोस में निमंत्रण में गए थे। उसके बाद उनके घर से कोई बाहर नहीं दिखा था। मंजू के चचेरे देवर ने हत्या का आरेाप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Latest Videos

पति की चार साल पहले हो गई थी मौत
हंडिया थाना क्षेत्र के असवा दाउदपुर गांव निवासी रमेश भारतीय की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी। उनकी पत्नी मंजू देवी (35) दो बेटियां प्रिया (8), अनु (6) और बेटे रितिक (5) के साथ रहती थी। मायके पक्ष के लोगों के साथ मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करती थी।

ऐसे हुई जानकारी
आज सुबह रमेश के घर से देर तक कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोस के लोग अंदर गए। अंदर कमरे में मंजू, प्रिया, अनु और रितिक के शव पड़े थे। यह देखकर गांव में खलबली मच गई। चार लोगों की मौत की खबर सुनकर सैकड़ों की भीड़ जुट गई। सूचना एसपी गंगापार, सीओ हंडिया पहुंच गए। डॉग स्क्वॉयड और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। 

मायके पक्ष ने लगाया ये आरोप
मायके पक्ष का आरोप है कि की मौत के बाद मंजू को दोनों देवर महेश और दिनेश प्रताडि़त करते थे। उसको तो घर छोड़कर जाने के लिए कहा जाता था। इसी वजह से परेशान होकर महिला ने अपने बच्चों सहित आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने ससुर श्रीनाथ और देवर महेश को हिरासत में ले लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस