
कानपुर: कानपुर के बिकरु कांड (kanpur bikru case) से जुड़े मुख्य आरोपी व गैंगस्टर विकास दुबे ()vikas dubey की पत्नी ऋचा दुबे (richa dubey) के खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। आपको बता दें कि मंगलवार को ऋचा दुबे की कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन वह नहीं पहुंची। जिसके बाद कोर्ट ने मामले में ऋचा दुबे को लेकर जमानती वारंट जारी करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 13 दिसंबर तय की है।
धोखाधड़ी से जुड़े मामले में थी ऋचा की पेशी, जानिए क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि मंगलवार को कोर्ट में होने वाली ऋचा दुबे की पेशी एक धोखाधड़ी से जुड़े मामले की थी। ऋचा दुबे को बिना सहमति नौकर का सिम उपयोग करने के मामले में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में पेश होना था। इसके साथ ही आपको बता दें कि विकास दुबे के एनकाउंटर के साथ ही पुलिस ने उसके सभी करीबियों पर शिकंजा कसा। इसी क्रम में विकास की पत्नी ऋचा पर अपने नौकर का सिम प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी सिम प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
जमानती वारंट जारी करते हुए 13 दिसम्बर तय हुई सुनवाई की तारीख
धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में ऋचा ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी, पर वहां से हफ्तेभर में संबंधित कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया। मंगलवार को एडीजे एंटी डकैती कोर्ट सुधाकर राय की कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी थी मगर न ऋचा पेश हुई और न ही उसकी ओर से कोई प्रार्थना पत्र आया। एडीजीसी आशीष तिवारी ने बताया कि कोर्ट ने जमानती वारंट जारी करते हुए मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 13 दिसंबर तय की है। पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।