गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे की बढ़ी मुश्किलें, पेशी पर नहीं पहुंची कोर्ट, जारी हुआ 'जमानती वारंट'

गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। ऋचा दुबे को बिना सहमति नौकर का सिम उपयोग करने के मामले में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में पेश होना था। लेकिन वह नहीं पहुंची। जिसके बाद कोर्ट ने मामले में ऋचा दुबे को लेकर  जमानती वारंट जारी करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 13 दिसंबर तय की है।
 

कानपुर: कानपुर के बिकरु कांड (kanpur bikru case)  से जुड़े मुख्य आरोपी व गैंगस्टर विकास दुबे  ()vikas dubey की पत्नी ऋचा दुबे (richa dubey) के खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। आपको बता दें कि मंगलवार को ऋचा दुबे की कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन वह नहीं पहुंची। जिसके बाद कोर्ट ने मामले में ऋचा दुबे को लेकर  जमानती वारंट जारी करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 13 दिसंबर तय की है।

धोखाधड़ी से जुड़े मामले में थी ऋचा की पेशी, जानिए क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि मंगलवार को कोर्ट में होने वाली ऋचा दुबे की पेशी एक धोखाधड़ी से जुड़े मामले की थी। ऋचा दुबे को बिना सहमति नौकर का सिम उपयोग करने के मामले में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में पेश होना था। इसके साथ ही आपको बता दें कि विकास दुबे के एनकाउंटर के साथ ही पुलिस ने उसके सभी करीबियों पर शिकंजा कसा। इसी क्रम में विकास की पत्नी ऋचा पर अपने नौकर का सिम प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी सिम प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

Latest Videos

जमानती वारंट जारी करते हुए 13 दिसम्बर तय हुई सुनवाई की तारीख
धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में ऋचा ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी, पर वहां से हफ्तेभर में संबंधित कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया। मंगलवार को एडीजे एंटी डकैती कोर्ट सुधाकर राय की कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी थी मगर न ऋचा पेश हुई और न ही उसकी ओर से कोई प्रार्थना पत्र आया। एडीजीसी आशीष तिवारी ने बताया कि कोर्ट ने जमानती वारंट जारी करते हुए मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 13 दिसंबर तय की है। पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस