हाथरस में शराब के पैसे न मिलने पर एक युवक ने अपनी वृद्ध मां की हत्या कर दी है। ग्रामीणों ने नशे की हालत में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस अंतर्गत स्थित सिकंदराराव कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में अगराना में एक 70 वर्षीय वृद्धा पर हमले का मामला सामने आया है। वृद्धा पर यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे ने किया है। हमला उस दौरान किया गया जब वह रसोई घर में काम कर रही थी। हमले के बाद वृद्धा की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रसोई में पड़ा मिला शव, बड़े बेटे ने की हत्या
अगराना की रहने वाली 70 वर्षीय सूरजमुखी पत्नी जगवीर सिंह का शव रसोई में पड़ा हुआ मिला। बताया गया कि उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया था। जिसके बाद सिर से खून बह रहा था। बताया गया कि मृतका का पति जगवीर सिंह साधू हो गया है। मृतका के तीन पुत्र हैं। इसमें मयंक सबसे बड़ा है जिसकी उम्र 35 वर्ष है। मयंक, लोकेश और ललित तीनों पानीपथ हरियाणा में काम करते हैं। मयंक दो माह पूर्व ही पानीपत से अगराना आया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मयंक को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे की हालत में था हत्यारा बेटा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मयंक ने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वह घर के सामने बनी नाली में ही घंटे तक बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। सभी लोगों ने उसे नशे की हालत में देखा था। इसके बाद जब उन्हें सूरजमुखी की हत्या के बारे में पता लगा तो वह दंग रह गए।
शराब का आदी था मयंक
लोगों के द्वारा बताया गया कि मयंक शराब का आदी था और आए दिन मां से पैसे मांगता रहता था। कोतवाल अशोक कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि मयंक ने ईंट से अपनी मां सूरजमुखी की हत्या की है। वह नशे की हालत में ही था जब ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मयंक को जेल भेज दिया है।
कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद
कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप