
अमेठी: उत्तर प्रदेश के जिले अमेठी के गांव मुरादगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी को यकीन नहीं होगा। मामूली बात पर कोई अपनी जान तक दे सकता है यह किसी ने नहीं सोचा होगा। पर आजकल लोग ऐसा करने लगे है, यह दिन प्रतिदिन आम होता जा रहा है। नवविवाहिता अपनी सास की मामूली बात से इतनी आहत हो गई कि उसने आत्महत्या कर ली। सास ने अपनी बहु से मोबाइल फोन वापस ले लिया था जिसके बाद मृतका ने यह कदम उठा लिया।
बेटी के ससुरालीजन ने दिया था फोन
दरअसल गांव में गुरुवार को विवाहिता का शव पेड़ पर लटका मिला। उसका शव दुपटटे के फंदे पर झूल रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पूरे चंद्रिका मजरे खारा निवासी रामसेवक ने अपनी पुत्री कुस्मिता की शादी राजापट्टी मजरे टेढ़ई निवासी दर्शन पासी के बेटे सरवन कुमार के साथ बाल्यावस्था में ही कर दिया था। लेकिन अभी उसका गौना नहीं हुआ था। मृतका नवविवाहिता के पिता ने पुलिस को बताया कि विवाह के कुछ दिनों बाद बेटी के ससुरालीजन ने उसे एक एंड्राइड फोन उपहार में दिया था।
पति व ससुर दिल्ली में रहकर करते मजदूरी
गुरुवार की सुबह बेटी की सास उससे घर मिलने आई थी। दोनों हंसी खुशी बातें कर रही थी। फिर अचानक से सास मोबाइल वापस लेकर चली गई जिससे आहत होकर बेटी ने फांसी लगा ली। पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों के बीच किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था। बस मोबाइल फोन वापस लेने की बात उसको इतनी चुभी कि उसने फांसी लगा ली। आगे बताते है कि पुत्री के पति व ससुर दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं।
पुलिस को मामले को लेकर नहीं मिली कोई तहरीर
थानाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने बताया कि सास द्वारा मोबाइल ले लेने से छुब्ध होकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल प्रकरण की जांच की जा रही है। साथ ही पिता की तरफ से आरोपों की भी कोई बात सामने नहीं आई जिसकी वजह से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामूली बात पर लोग बिना सोचे समझे ऐसे कदम भी उठा सकते है। समय के साथ ऐसी घटनाएं बढ़ती ही दिखाई दे रही है। किसी भी रिश्ते में थोड़ी सी बात हुई नहीं बस लोगों के पास आखिरी रास्ता यहीं बचता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।