नोएडा में नशे में धुत एक युवक अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा। मौजूद पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों की मदद से उसे नाले से बाहर निकाल अस्पताल भेजा। युवक का इलाज अस्पताल में जारी है।
नोएडा: रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। नोएडा में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार नाले में गिर गई। बताया गया कि युवक शराब के नशे में कार चला रहा था। इस बीच मौजूद लोगों ने मशक्क़त के बाद युवक को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा। यह पूरा मामला सेक्टर 39 थाना इलाके से सामने आया है।
नाले में जा गिरा युवक
नोएडा में एक बार फिर नशे और रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नोएडा में सेक्टर 39 में नशे में एक युवक कार को लेकर नाले में जा पहुंचा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में एंबुलेंस को भी दी गई। हालांकि पुलिस औऱ एंबुलेंस के आने से पहले ही स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। युवक को बाहर निकाले जाने के बाद उसे अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
कई बार की जा चुकी है शिकायत
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि इस जगह पर पहले भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। नाले को लेकर कई बार शिकायत भी की गई है। हालांकि उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके बाद एक बार फिर इस नाले के चलते यह हादसा सामने आया है। जहां नशे में धुत कार सवार अनियंत्रित गाड़ी को कंट्रोल न कर सका और वह नाले में जा पहुंचा। फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल लिया गया है औऱ इलाज के लिए भेज दिया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।