प्रयागराज: बाइक से आए बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या की

प्रयागराज में भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक बच्चों को लेने के लिए स्कूल गया हुआ था इसी बीच यह वारदात सामने आई। मामले में पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Gaurav Shukla | Published : Apr 28, 2022 12:03 PM IST

प्रयागराज: नैनी कोतवाली अंतर्गत गंगोत्री नगर पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। जिस युवक की हत्या हुई है वह भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा भाई है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के साथ ही नैनी पुलिस के साथ सीओ करछना और एसपी यमुनापार भी मौके पर जाकर छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस मामले में हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। प्रथमा दृष्टया यह पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बडा चाका निवासी 40 वर्षीय बृजेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह बृहस्पतिवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को लेने के लिए गए हुए थे। स्कूल की छुट्टी में कुछ समय बचा हुआ था और वह अपनी बाइक पर बैठे हुए थे। इसी बीच दो बाइक से पहुंचे लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। 

Latest Videos

बाइक पर बैठे होने के दौरान मारी गई गोली

हमलावर इस वारदात को अंजाम देकर छिवकी रेलवे कॉलोनी से बड़े आराम से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि गोली बृजेश के सिर में लगी हुई है। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया मामले में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, सीओ करछना राजेश यादव और इंस्पेक्टर नैनी केपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसी के साथ मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई। मामले में 5 कारतूस घटनास्थल के पास तो वहीं 1 कारतूस 100 मीटर दूरी पर मिला है। पुलिस फिलहाल आस-पास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई है। 

पुरानी रंजिश का मामला आ रहा सामने

मामले की जानकारी लगने के बाद परिजन भी कुछ देरी से वहां रोते बिलखते हुए पहुंचे। मृतक के छोटे भाई अजीत सिंह की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि मृतक की दीपू शर्मा से पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके बाद आशंका जाहिर की गई है कि उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि भाजपा सरकार बनने पर खुशी में पटाखे जलाए गए थे जिसको लेकर दीपू शर्मा और उसके परिवार से विवाद हुआ था। पुलिस फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 

केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान

कानून का पाठ पढ़ाने पहुंचे इंस्पेक्टर को भाजपा नेता की चेतावनी, कहा- जागरण तो होकर रहेगा, ताकत हो तो रोक लेना

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला