झांसी: 5 साल के बेटे की गवाही से मिला मां को न्याय, कोर्ट ने हत्यारे पिता को 10 साल की जेल के साथ सुनाई ये सजा

Published : Nov 30, 2022, 06:12 PM IST
झांसी: 5 साल के बेटे की गवाही से मिला मां को न्याय, कोर्ट ने हत्यारे पिता को 10 साल की जेल के साथ सुनाई ये सजा

सार

यूपी के जिले झांसी में पांच साल के बेटे की गवाही से मां को न्याय मिल गया। कोर्ट ने हत्यारे पिता को दस साल की सजा सुनाने के साथ 50 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। अगर जुर्माने की रकम अदा नहीं हुई तो एक साल तक अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी।

झांसी: उत्तर प्रदेश के जिले झांसी में एक पांच साल के बेटे की गवाही से उसकी मां को न्याय मिल गया। दरअसल शहर के करगुवांजी गांव में ढाई साल पहले महिली की हत्या के दोषी पति को कोर्ट ने दस साल की जेल के साथ 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इस हत्याकांड में दंपति का पांस साल का बेटा इकलौता चश्मदीद गवाह था। उसने कोर्ट में पिता के खिलाफ गवाही दी और उसकी गवाही के बाद कोर्ट ने हत्यारे पिता को सजा सुनाई। दोषी पर 50 हजार रुपए जुर्माने से 25 हजार रुपए बेटे को दिए जाएंगे। साथ ही जुर्माना अदा नहीं करने पर एक साल की अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी। 

12 साल पहले हो गई थी मृतका की शादी
हत्यारे युवक की सजा का आदेश न्यायालय संख्या-2 के अपर सत्र न्यायाधीश विजय कुमार वर्मा ने सुनाया है। वहीं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता देवेंद्र पांचाल का कहना है कि अंदर सैंयर गेट निवासी शकुंतला देवी ने नवाबाद थाना में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि बेटी पूनम कुशवाहा की शादी 12 साल पहले करगुवांजी गांव के राकेश कुशवाहा उर्फ बब्लू से हुई थी। शादी के बाद दामाद बेटी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था। उसके बाद छह फरवरी 2020 को छोटी बेटी चांदनी ने फोन कर बताया कि ससुराल में पूनम की मौत हो गई है। तुरंत घरवालों के साथ उसके ससुराल पहुंची तो वह पलंग पर मृत पड़ी थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। इसी दौरान उसके पांच साल के बेटे ने कहा कि पापा ने मां को मारा पीटा है।

बेटे की गवाही पर कोर्ट ने सुनाई आरोपी को सजा
हत्यारे पति राकेश पर आरोप था कि पूनम के साथ मारपीट कर मुंह और नाक को हाथों से दबाकर पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस घटना का इकलौता चश्मदीद गवाह बेटा ही था। पुलिस ने उसको गवाही बनाते हुए पहले 164 के अंतर्गत कोर्ट में गवाही कराई थी। उसके बाद उसने कोर्ट में दोबारा गवाही दी और लंबी सुनावई के बाद कोर्ट ने राकेश कुशवाहा को आईपीसी की धारा 304 के खंड-2 का दोषी करार देते हुए 10 साल के कारावास की सजा सुनाई।

कोर्ट- गवाह में थोड़ा विरोधाभास होना स्वाभाविक
देवेंद्र पंचाल ने बताया कि बच्चे ने दो बार कोर्ट में गवाही दी। कहते है कि पहली घटना के बाद 164 के बयान में और दूसरी बार ट्रायल के दौरान। दूसरी ओर अभियुक्त के वकील ने कहा कि बाल गवाह बेटे के बयान के विरोधाभास है। इस पर अदालत ने कहा कि गवाह के साक्ष्य में उपरोक्त विरोधाभास स्वाभाविक है क्योंकि यह घटना के समय सिर्फ पांच साल का था। कोर्ट आगे कहता है कि मम्मी-पापा के बीच लड़ाई झगड़ा और मारपीट को देख-सुनकर उसके द्वारा डर जाना और फिर उसी तरह सो जाना स्वाभाविक है। इस वजह से गवाह में थोड़ा विरोधाभास स्वाभाविक है लेकिन साक्षी की विश्वसनीयता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

8 महीने पुराने मामले में कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, हवालात में दरोगा ने पीटकर युवक का तोड़ा था पैर

घर मिल गया अब घरवाली भी दिलवा दें DM साहब, ढाई फीट के मोहम्मद शरीफ ने शादी के अलावा रखी अनोखी डिमांड

रामपुर उपचुनाव प्रचार के दौरान बोले आजम खां- अगर जुल्म किया होता तो बच्चा पैदा होने से पहले पूछने के लिए कहता

'रुपए दो, नहीं तो बेटियां उठा लेंगे' सूदखोरों की धमकी से परेशान मां ने पिया था जहर, बच्चियों ने छोड़ा स्कूल

मुरादाबाद: पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने आजम खान पर साधा निशाना, कहा- रावण राज समाप्त अब राम राज होगा स्थापित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद- 'टियर-2 और टियर-3 शहरों से आएगा बड़ा ब्रेक-थ्रू'
Lucknow Weather Today: लखनऊ में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम, चलेंगी ठंड़ी हवाएं