शराब का पैग बनाने को लेकर दोस्तों के बीच शुरू हुआ था विवाद, पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की मौत का किया खुलासा

यूपी के जिले कानपुर में शराब का पैग बनाने को लेकर दोस्तों के बीच विवाद शुरू हुआ था। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की मौत का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में गोविंद नगर में पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा जांच में सामने आया है कि गार्ड के दोस्त ने ही उसका मर्डर किया था। दोनों के बीच विवाद शराब पीने के दौरान बड़ा पैग बनाने को लेकर शुरू हुआ था। फिर विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्त ने ईंट से कूचकर गार्ड को मार डाला और घटनास्थल से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ गार्ड की हत्या का खुलासा
इस मामले को लेकर गोविंद नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय का कहना है कि गोविंद नगर टी-ब्लॉक में श्याम कृपा अपार्टमेंट हैं। बीते 22 दिसंबर को यहां के सिक्योरिटी गार्ड नौबस्ता संजय गांधी नगर के रहने वाले चंद्र प्रकाश (55) की हत्या कर दी गई थी। जब सुबह अपार्टमेंट में काम करने वाले लोग पहुंचे तो खून से सना शव को देख सभी दंग रह गए। सूचना के बाद पुहंची पुलिस ने जब पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो रिपोर्ट में सिर कूचकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। 

Latest Videos

छोटा पैग बनाने को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि उसका साथी मऊ का रहने वाला सिक्योरिटी गार्ड राजू हत्याकांड के बाद से लापता हो गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल करके आरोपी राजू को अरेस्ट कर लिया फिर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो सच का खुलासा किया। आरोपी राजू से जब पुलिस ने पूछा तो उसने बताया कि देर रात शराब पीने के दौरान पैग छोटा बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इसका विरोध किया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी थी। वह बात को लेकर इतना गुस्सा हो गया कि ईंट से चंद्र प्रकाश की हत्या कर दी थी और मौके से भाग निकला।

पुलिस ने इस तरह से हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
धनजंय पांडेय का कहना है कि हत्यारोपी राजू बीते चार महीने से अपार्टमेंट में टाइल्स और पत्थर लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड मृतक चंद्र प्रकाश और राजू की दोस्ती हो गई थी। मगर मजदूर के गांव का पता किसी के पास नहीं था। वहीं मजदूर मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं करता था। पुलिस की पूछताछ के दौरान ठेकेदार ने बताया कि एक बार उन्होंने उसकी पत्नी के खाते में रुपए भेजे थे। उससे संबंधित खाते की डिटेल निकलवाकर पुलिस गांव तक पहुंची और हत्यारोपी राजू को अरेस्ट कर लिया।

यूपी निकाय चुनाव आरक्षण पर फिर टली सुनवाई, 24 दिसंबर मिली अगली तारीख

परचून कारोबारी का 4 साल का बेटा लापता, 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों को है ऐसी आशंका

कन्नौज: BJP नेता की हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, प्रशासन बोला- अवैध जमीन पर बने थे मकान

यूपी निकाय चुनाव आरक्षण में बहस हुई पूरी, अब 27 दिसंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result