राजधानी ब्रांड के पान मसाले के सात प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। इस बीच छापेमारी में डेढ़ करोड़ का तैयार और कच्चा माल वहां से पकड़ा गया। इस बीच कई अन्य चौंकाने वाली चीज भी सामने आई।
कानपुर: एसजीएसटी एसआईबी की टीमों ने राजधानी ब्रांड के पान मसाले के सात प्रतिष्ठानों पर एक साथ ये कार्रवाई हुई। छापे के दौरान डेढ़ करोड़ का तैयार और कच्चा माल वहां से पकड़ा गया। इसी के साथ इस माल को जब्त कर लिया गया। इसके बाद एक करोड़ तीन लाख रुपए का टैक्स और पैनाल्टी लगाते हुए 20 लाख रुपए जमा कराए गए।
10 से ज्यादा टीमों ने की छापेमारी
जांच के दौरान सामने आया कि फर्जी फर्म के जरिए ही खरीद फरोख्त की जा रही थी। इस बीत ई-वे बिल भी नहीं मिले। ज्ञात हो कि अपर आयुक्त ग्रेड एक गुना सिंह बौनाल, अपर आयुक्त ग्रेड दो एसआईबी अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देश पर ही संयुक्त आयुक्त सुशील कुमार सिंह की अगुवाई में 10 से ज्यादा टीमों ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी ट्रांसपोर्ट नगर के चार अलग-अलग प्रतिष्ठानों के साथ, कल्याणपुर, शारदा नगर में की गई। छापेमारी में सामने आया कि फर्म एमजे फ्लेवर नाम के राजधानी ब्रांड पान मसाला के अतिरिक्त तंबाकू का कारोबार भी कर रही थी। इस बीच ट्रांसपोर्ट नगर में फैक्ट्री के अलावा एक्सप्रेस रोड पर अघोषित कार्यालय भी पाया गया। जांच के बीच पता लगा कि पान मसाला फर्म एक नकली फर्म एमके इंटरप्राइजेज के माध्यम से माल की आपूर्ति में लगी हुई है। यहां पान मसाला व तंबाकू के निर्माण और पैकिंग के बाद निर्माता एमजे फ्लेवर की ओर से कोई टैक्स चालान भी जारी नहीं किया जा रहा।
कानपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में होती है सप्लाई
टीम ने छापेमारी में 1.5 करोड़ का तैयार और कच्चा माल जब्त किया। इसी के साथ एक करोड़ तीन लाख रुपए टैक्स और पैनाल्टी लगाई गई। बताया गया कि यहां राजधानी ब्रांड के पान मसाले की खपत कानपुर में नहीं की जाती थी। इस माल को सीतापुर, बाराबंकी, ललितपुर और कानपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किया जाता था।
मंदिर-मस्जिद विवादों के बीच कानपुर की मेयर का नया दावा, शहर में 124 मंदिरों पर हो चुका है कब्जा