कानपुर: दरोगा की महिला सिपाही से थी दोस्ती, थाने से निकलने के बाद सल्फास खरीद कर खाने को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

यूपी के जिले कानपुर में दरोगा के जहर खाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि थाने से निकलने के बाद दरोगा मेडिकल स्टोर में जहर खरीदने गया था लेकिन वहां पर दुकानदार ने देने से मना कर दिया। उसके बाद भी उसने सल्फास खा लिया। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में दरोगा के सल्फास खाने के मामले में पुलिस की जांच में एक बड़ा सच सामने आया है। दरअसल गुरुवार को दरोगा अनूप सिंह फजलगंज थाने पहुंचा था। उसके बाद यहां पर उनका कुछ विवाद हुआ और यहां से निकलकर सल्फास खरीद कर खा लिया। हालत खराब होने पर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर फजलगंज थाने में किससे, क्या विवाद हुआ था। इसके अलावा वह वहां क्यों पहुंचा था।

दो साल पहले फजलगंज थाने में दरोगा की थी तैनाती
जानकारी के अनुसार मूल रूप से उरई के एट निवासी और आउटर में तैनात दरोगा अनूप सिंह दो महीने से निलंबित चल रहा है। सल्फास खाने के बाद उनको शहर के सर्वोदयनगर स्थिति एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दो साल पहले दरोगा अनूप सिंह फजलगंज थाने में तैनात था। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसकी दोस्ती एक महिला सिपाही से थी। किसी दूसरे से महिला सिपाही की दोस्ती हो जाने पर अनूप फजलगंज थाने पहुंचा था। इस घटना के बाद 12 नवंबर से महिला सिपाही छुट्टी पर चली गई है। पर बताया जा रहा है कि उसको छुट्टी पर भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर थानेदार भी तीन दिन तक मामला दबाए रहा।

Latest Videos

मेडिकल स्टोर में सल्फास लेने के लिए पहुंचा था दरोगा
एक मेडिकल स्टोर संचालक से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि दरोगा सल्फास लेने आया था लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया था। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि अनूप सिंह ने सिपाही के साथ शराब भी पी थी। अचानक से अनूप की तबीयत बिगड़ी तो सिपाही उसको कार में लेकर इधर उधर घूम रहा था। उन्होंने आगे बताया कि तभी चुन्नीगंज में गाड़ी टकरा गई थी। इसकी सूचना पर कर्नलगंज पुलिस पहुंची तब पता चला कि दरोगा अनूप सल्फास खाए हुए है।

जांच में सामने आए तथ्यों पर होगी की जाएगी कार्रवाई
एसपी तेज स्वरूप सिंह आगे बताते है कि मामले की जांच सीओ लाइन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दरोगा ने जहर कहां पर खाया यह अभी पता नहीं चला है। कमिश्नरी पुलिस ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कराई है। कर्नलगंज पुलिस ने ही उनको भर्ती कराया था। इस वजह से सिपाही भी सवालों के घेरे में है। सिपाही यह भी नहीं बता रहा है कि अनूप ने सल्फास कहां से ली और कहां पर जाकर खाया। इसके अलावा वह अस्पताल में भर्ती करने की जगह इधर उधर क्यों घूम रहा था। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और जांच कराई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आए है, उसके आधार पर कार्रवाई होगी। 

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने मैनपुरी उपचुनाव में ठोंकी ताल, सैफई से रौली यादव को बनाया अधिकार सेना का उम्मीदवार

Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
Trump travel ban: ट्रंप प्रशासन लाएगा नया ट्रैवल बैन? 43 देशों के नागरिकों का वीजा बैन
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती