
कानपुर: बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसके साथी सिपाही के कमरे में गए तो खून से लथपथ शव मिला। मामले की जानकारी लगते ही बिल्हौर थाने की पुलिस, एसपी आउटर, सीओ फॉरेंसिक मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसी के साथ मृतक सिपाही के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
वीआईपी ड्यूटी पर गया था रूम पार्टनर
जानकारी के अनुसार बिल्हौर कोतवाली में तैनात सिपाही देश दीपक पास के ही ब्रह्मनगर में किराए के मकान में रहते थे। रोज की ही तरह वह शाम को अपने कमरे में आए। मूलतः फिरोजाबाद के दयापुर पोस्ट पहाड़न के रहने वाले 30 वर्षीय देश दीपक कोतवाली में साल 2019 से तैनात है। वह गैर जनपद में तामीला की काम देखते हैं। वारदात के दौरान उनका रूम पार्टनर वीआईपी ड्यूटी पर गया हुआ था। इस बीच जब सुबह देश दीपक को फोन किया गया तो उनका कॉल नहीं उठा। साथी ने वापस आकर कमरे में उनका शव पड़ा देखा। आनन फानन में पुलिस को जानकारी दी गई। देश दीपक की हत्या गला रेतकर की गई।
प्रेम प्रसंग के एंगल पर जांच कर रही पुलिस
मृतक सिपाही की शादी 22 अप्रैल को ही हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह शादी की छुट्टी से वापस आया था। पुलिस इस हत्याकांड की जांच प्रेम प्रसंग के एंगल से भी कर रही है। सिपाही की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। मामले को लेकर एसपी आउटर ने बताया कि गमछे से पहले गर्दन को कसा गया फिर धारदार हथियार से गर्दन रेतकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि इस घटना को किसने अंजाम दिया और इसके पीछे का कारण क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी है।
हरदोई विधायक ने सीएम योगी से की डिमांड, कहा- पैरों में शक्ति के घुंघरु बांध दो, फिर चाल देख लो
उन्नाव में पोती के साथ कैसा रिश्ता निभा रहे दादा! मासूम को बीड़ी पिलाने के बाद दर-दर भटक रही मां
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।