
लखनऊ। यूपी के कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) की शुरुआत होते ही राजनीति भी गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे सपा सरकार का काम बताया और मोदी सरकार (Modi Government) पर तंज कसा है। अखिलेश ने ट्वीट किया है- जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गए भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फीता, माला, मिठाई.., भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता' और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन ‘किसी और' ने तैयार की थी।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा को सपा के जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए, सिर्फ सपा के कामों का उद्घाटन करने का कीर्तिमान नहीं बनाना चाहिए। दरअसल, अखिलेश का दावा है कि कुशीनगर एयरपोर्ट उनके कार्यकाल में बना, इसमें भाजपा सरकार की ओर से कोई काम नहीं किया गया। भाजपा सरकार ने सिर्फ उद्घाटन किया है।
भाजपा को सपा से प्रेरणा लेनी चाहिए...
इससे पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है- सपा की सरकार में शुरू हुए ‘कुशीनगर एयरपोर्ट' की शुरुआत होने से इस क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बहुत बढ़ावा मिलेगा। भाजपा को सपा के जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए, सिर्फ सपा के कामों का उद्घाटन करने का कीर्तिमान नहीं बनाना चाहिए।
इसलिए अहम माना जा रहा है इंटरनेशनल एयरपोर्ट
बता दें कि कुशीनगर एयरपोर्ट को पर्यटन को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कुशीनगर का क्षेत्र बौद्ध सर्किट के तहत आता है। यहां नेपाल के लुंबिनी (गौतम बुद्ध का जन्मस्थल) से लेकर बिहार के बोध गया तक का क्षेत्र शामिल है, जहां उन्हें बौद्ध प्राप्त हुआ। इसमें सारनाथ और कुशीनगर भी शामिल है जहां बुद्ध ने पहला उपदेश दिया और महापरिनिर्वाण प्राप्त किया।
जानिए कुशीनगर में एयरपोर्ट के विकास से क्या मदद मिलेगी..
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।