उन्नाव में माखी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती पेट्रोल डालकर एसपी ऑफिस पहुंच गई और आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने हाथ से माचिस छीनकर उसे बचाया और मामले में पूछताछ शुरू की है।
उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस कर्मियों के उस वक्त पसीने छूट गए, जब एक युवती ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर एसपी ऑफिस में सुसाइड करने का प्रयास कर रही थी। उसी समय पुलिस कर्मी ने उसके हाथ से माचिस छीनकर उसकी जान बचा ली है।
जानिए क्या है पूरा मामला
माखी थाना क्षेत्र के गांव खुमानखेड़ा निवासी अतुल कुमार ने डीएम को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि गांव के दबंगों ने उसके घर के पास सहन की ज़मीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। इसमें उनका साथ पुलिस दे रही है। थाने के दारोगा व सिपाही खड़े होकर कब्जा करवा रहे हैं। आरोप लगाया कि जब बहन ने वीडियो बनाना शुरू किया तो दबंगों ने मारपीट करने लगे। इसकी शिकायत करने पर कार्रवाई की बजाय दारोगा ने गंदी नीयत जाहिर करते हुए बहन को कमरे में भेजने पर कब्जा न कराने देने की बात कही है।
भाई और बहन दोनों एसपी ऑफिस पहुंचे थे शिकायत करने
इस मसलें की बात की जाए तो भाई और बहन के साथ एसपी ऑफिस अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर बहन ने आत्मदाह करने के प्रयास में बाइक का पेट्रोल निकालकर खुद पर डाला और आग लगाने की कोशिश की है। हालांकि, वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उससे माचिस छीनकर बचा लिया और कोतवाली भेजा। मामला संज्ञान में आने के बाद अफसरों के निर्देश पर थाना पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस में मची अफरा-तफरी
युवती की इस घटना के बाद एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पाव फूल गए थे। लेकिन उनकी फूर्ती की वजह से युवती की जान बच गई है, और मसले की जां की जा रही है।
एलयू में पीएचडी छात्राओं को फिर से मिलेगी छात्रवृत्ति सुविधा, ऐसे कर सकेंगे आवेदन
ज्ञानवापी मामले में 4 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, दोनों पक्षों की दलील सुनकर कोर्ट ने दी तारीख