सपा ने उपचुनाव में धांधली को लेकर लगाया गंभीर आरोप, शिकायत करने पहुंचे नेता ने चुनाव आयोग से की ये मांग

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यालय में सपा नेता ने शिकायत की है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र देकर आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा सीट की 2 विधानसभा के थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मी वोटरों को धमका रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन जगह पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से पार्टियों ने उन सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा की तो वहीं दूसरी ओर जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग यूपी लखनऊ मुख्यालय में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने शिकायत की है। उन्होंने आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा सीट की दो विधानसभा के थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी वोटरों को धमका रहे हैं।

इंस्पेक्टर समेत 100 से ज्यादा सिपाही कर रहे अनुचित कार्रवाई
समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी का आरोप यह भी है कि पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर, सिपाही समेत 100 से ज्यादा कॉन्स्टेबल सपा के कार्यकर्ताओं पर अनुचित कार्रवाई कर रहे हैं। प्रशासन सत्ता रूढ़ सरकार के पक्ष में चुनाव की तैयारियों जुटा है। उनका कहना है कि गुरुवार को मुख्य चुनाव से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मैनपुरी के करहल और बरनाहल थानाध्यक्ष हमारे वोटर को धमका रहे हैं। उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। 

Latest Videos

पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग कर रहे हैं सपा नेता
आयोग को दिए गए पत्र में यह भी लिखा है कि पुलिस विभाग के चुनाव प्रभारी सहित इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व 100 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल एवं हेड पुलिस कॉन्स्टेबल सपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों पर अनुचित दबाव बनाकर सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार और मतदान करने के लिए उनको प्रताड़ित कर रहे हैं। सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इन पुलिसकर्मियों को हटाया जाए। इनके रहते हुए किसी भी तरीके से निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया जा सकता। बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव को पांच दिसंबर को वोटिंग होनी है और सभी की नेताजी के गढ़ में निगाहें बनी हुई है।

रामपुर उपचुनाव से ठीक पहले ही क्यों आजम खां के समर्थकों में जग रहा है भाजपा प्रेम

कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में बताया 2024 का प्लान, राजिनीतिक गलियारों में मची हलचल

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।