मथुरा से सामने आई स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की तस्वीर, स्वीपर ने एंबुलेंस में की घायल की पट्टी

मथुरा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की तस्वीर एक बार फिर से सामने आई है। यहां एक मरीज को काफी देर तक इलाज नहीं मिल सका। इसके बाद स्वीपर उसे एंबुलेंस में पट्टी बांधता नजर आया। 

निर्मल राजपूत
मथुरा:
जनपद के थाना राया क्षेत्र के सादाबाद रोड स्थित गांव मदेम के समीप देर शाम बाइकों में भिड़ंत होने से एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया पर लायी। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही की तस्वीरें देखी गई। जहां लगभग आधा घंटा तक मरीज इलाज के लिए तड़पते रहे इस दौरान न तो मरीजों को रेफर किया गया।  इस बीच उनका उचित इलाज भी नहीं किया गया। यहां अस्पताल में स्वीपर रामू घायलों को पट्टी बांधता दिखाई दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से घायलों को एम्बुलेंस में चढ़ाया। करीब आधे घंटे बाद बमुश्किल मरीजों को अस्पताल से रेफर किया गया।  

4 लोग हुए थे गंभीर रूप से घायल 
बता दें कि विक्रम पुत्र जसवंत, राजकुमार पुत्र प्रसाद एवं कुंती पत्नी सुरेश निवासी करसोरा थाना सादाबाद राया से लड़का देख कर लौट रहे थे। इसी दौरान सारस मदेम के समीप उनकी बाइक सतीश पुत्र भगवती प्रसाद निवासी बिचपुरी की बाइक से टकरा गई और इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल परिसर में घायलों की चीख-पुकार सुन काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। अस्पताल में शाम के समय शराबियों का जमावड़ा भी देखने को मिलता है।

Latest Videos

कई बार उठ चुके हैं स्वास्थ्य सेवाओं के बदहाली के सवाल
गौरतलब है कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी है। लगातार सामने आ रही उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से सामने आ रही है। मथुरा में भी जब घायल इलाज के लिए पहुंचा तो स्वास्थ्य केंद्र से लापरवाही उजागर हुई। किसी तरह से मरीज को वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। 

दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी

आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब

माननीयों में भी दिख रहा बुलडोजर का खौफ, अमरोहा सपा विधायक ने नोटिस चस्पा होने बाद उठाया बड़ा कदम

कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market