मेरठ पुलिस ने याकूब और उसके परिवार की घेराबंदी तेज कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को याकूब के घर का कुर्की का वारंट भी कोर्ट से जारी हो गया। इसी के साथ पुलिस मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
मेरठ: बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की मुश्किलें कम होती हुई दिखाई नहीं पड़ रही है। याकूब के मकान का कुर्की वारंट पुलिस को मिल गया है। इसके बाद किठौर थाना पुलिस तमाम फोर्स के साथ याकूब कुरैशी के घर शोहराब गेट स्थित सराय बहलीम पहुंच गई। जहां उनके घर पर कुर्की का वारंट चस्पा किया गया।
पुलिस लगातार दे रही है दबिश
गौरतलब है कि हापुड़ रोड पर स्थित याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग हो रही थी। इस पूरे ही मामले में याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमराम, फिरोज भी नामजद हुए थे। इन सभी की तलाश को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
ईद को लेकर अलर्ट थी टीम
वहीं पुलिस ने कोर्ट के माध्यम से भी याकूब और उनके परिवार की घेराबंदी शुरू कर दिया है। इसी बीच बुधवार को याकूब के घर का कुर्की वारंट भी जारी हो गया। जिसके बाद तकरीबन तीन बजे याकूब के घर सराय बहलीम में कुर्की का वारंट चस्पा कर दिया गया। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 12 मई को होनी है। मामले में पुलिस का कहना है कि ईद के दिन याकूब कुरैशी उनके परिवार के लोग या फिर रिश्तेदार के घर जा सकते हैं इसी को लेकर टीम पूरी तरह से अलर्ट है।
आपको बता दें कि पुलिस कोर्ट के माध्यम से भी याकूब और उसके परिवार की घेराबंदी में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। दरअसल याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 12 मई को होनी तय है। इससे पहले पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की फिराक में लगी हुई है। इसको लेकर लगातार कई जगहों पर दबिश भी दी जा रही है।
फुफेरे भाई की शादी में जाने की जिद कर रही महिला की पति और देवर ने की पिटाई, जिंदा जलाया
इस गांव में बैन कर दी गई बाहरी लोगों की एंट्री, अगर आना है अंदर तो टैक्स और जुर्माने का है प्रावधान