रेलवे के 10 हजार से ज्यादा पद होंगे खत्म, मुख्यालय स्तर पर सूची बनाए जाने की प्रक्रिया हुई शुरू

रेलवे बोर्ड ने एनसीआर जोन में कई कैटगरी के पदों को खत्म करने की तैयारी में लग गया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर ने पत्र जारी किया है। जिसमें सभी जोनल रेलवे व रेल पत्र जारी कर 31 मई तक 50 प्रतिशत पद समाप्त कर अनुपालन रिपोर्ट बोर्ड को भेंजे। 

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2022 5:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर मध्य रेलवे जोन में आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने वाले है। एनसीआर जोन में नॉन सेफटी कैटेगरी के दस हजार से ज्यादा पदों को सरेंडर किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यालय स्तर पर सूची बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनसीआर में प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल में जो भी पद सरेंडर होंगे उसकी सूची बनना शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार 31 मई 2022 को सरेंडर किए जाने वाले पदों की सूची रेलवे बोर्ड को भेज दी जाएगी।

31 मई तक रिपोर्ट बोर्ड को भेज दे
दरअसल रेलवे बोर्ड द्वारा 20 मई को एनसीआर समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को एक पत्र जारी किया गया था। इसके माध्यम से गैरसंरक्षा श्रेणी के 50 प्रतिशत पदों को तुरंत समाप्त करने के लिए कहा गया है। रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर एमपीपी रेनू यादव द्वारा जारी गए किए पत्र में कहा गया है कि सभी जोनल रेलवे व रेल उत्पादन इकाइयां 31 मई तक 50 फीसदी पद समाप्त कर अनुपालन रिपोर्ट बोर्ड को भेजें। वहीं एनसीआर सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड से अभी कई पत्र प्राप्त हुए है। उन सभी पत्रों पर अध्ययन चल रहा है। पिछले कई सालों में कई ऐसे पद है जिनका कोई उपयोग नहीं हुआ है। साथ ही बीते कुछ सालों में नई एक्टिविटी भी शुरू हुई हैं। उसके सापेक्ष पद नहीं है, ऐसे में अब जिन पदों का उपयोग नहीं रह गया है उन कर्मचारियों का कोई काम नहीं है। इसी पर मंथन जारी है।

इन पदों को हटाने की चल रही प्रक्रिया
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र के बारे में चर्चा यह भी है कि अब टाइपिस्ट, बिल पोर्टर, सेनेटरी हेल्पर, माली, सहायक कुक, दफ्तरी, कारपेंटर, पेंटर, गार्डनर, असिस्टेंट सेल्समैन, कैटरिंग असिस्टेंट, वॉलमैन सहित कई पदों को खत्म कर इन पदों पर कार्यरत स्टाफ को अन्य विभागों में भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में इन पदों पर रेलवे आगे भर्ती भी नहीं करेगा। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जोनल रेलवे अपने स्तर पर भी ऐसे पदों को चिन्हित करे, जिन पर स्टाफ का पूरा उपयोग नहीं हो रहा है। इस श्रेणी में टाइम कीपर स्टाफ, सांख्यिकी स्टाफ, टिकटिंग स्टाफ, सुरक्षा स्टाफ, स्टोर खलासी सहित अन्य पद शामिल हैं।

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, कर्नाटक से अयोध्या जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत व 9 हुए घायल

अलीगढ़ के कॉलेज में नमाज पढ़ते शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, कमेटी गठित कर रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

मंदिर-मस्जिद विवादों के बीच कानपुर की मेयर का नया दावा, शहर में 124 मंदिरों पर हो चुका है कब्जा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब