महाराष्ट्र ही नहीं UP में भी हो चुका है ऐसा, 20 साल पहले फडणवीस की तरह मुलायम ने रातों रात बना ली थी सरकार

महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर पिछले 30 दिन से चल रहा ड्रामा शनिवार को खत्म हो गया। कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएंगे, लेकिन बीजेपी ने सभी के दांव फेल कर दिए। शनिवार सुबह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली।

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 1:02 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर पिछले 30 दिन से चल रहा ड्रामा शनिवार को खत्म हो गया। कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएंगे, लेकिन बीजेपी ने सभी के दांव फेल कर दिए। शनिवार सुबह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। हालांकि, शरद पवार का कहना है कि उन्हें अजित पवार के इस फैसले की कोई जानकारी नहीं थी। आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। यूपी की राजनीति में भी एक बार ऐसा हो चुका है। 

जब अजित सिंह का नाम सीएम के लिए हो चुका था फाइनल
1989 के विधानसभा चुनाव में जनता दल की जीत के बाद अजित सिंह सीएम घोषित हो चुके थे, लेकिन इसी बीच सत्ता का दांव खेलते हुए मुलायम सिंह यादव ने सीएम के रूप में शपथ ले ली। हुआ कुछ ऐसा था, 80 के दशक में जनता पार्टी, जन मोर्चा, लोकदल अ और लोकदल ब ने मिलकर जनता दल बनाया। चार दलों ने मिलकर यूपी में 208 सीटों पर जीत हासिल की। सरकार बनाने के लिए 14 और विधायकों की जरुरत थी। 

Latest Videos

CM पद के दो थे दावेदार
सीएम पद के 2 उम्मीदवार थे। एक लोकदल ब के नेता मुलायम सिंह यादव और दूसरे अजित सिंह। काफी माथापच्ची के बाद अजित सिंह का नाम सीएम के लिए तय हुआ। उस समय केंद्र में भी जनता दल की सरकार बनी थी। विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के प्रधानमंत्री बन चुके थे। यूपी में पार्टी की जीत के साथ ही उन्होंने घोषणा की थी कि अजित सिंह सीएम होंगे और मुलायम सिंह यादव डिप्टी सीएम। लखनऊ में ताजपोशी की तैयारियां चल रही थीं।

मुलायम ने खेला था आखिरी दांव, बन गए थे सीएम 
एक ओर जहां तैयारियां चल रही थी, वहीं दूसरी ओर मुलायम ने डिप्टी सीएम का पद ठुकराकर सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर दी। तब प्रधानमंत्री वीपी सिंह के आदेश मधु दंडवते, मुफ्ती मोहम्मद सईद और चिमन भाई पटेल बतौर पर्यवेक्षक लखनऊ आए। सभी ने मुलायम को डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करने की सलाह दी, लेकिन वो नहीं मानें। जिसके बाद पीएम वीपी सिंह ने सीएम पद का फैसला लोकतांत्रिक तरीके से गुप्त मतदान के जरिये कराने का निर्णय लिया। इस बीच मुलायम ने बाहुबली डीपी यादव और बेनी प्रसाद वर्मा की मदद से अजीत के खेमे के 11 विधायकों को अपने पक्ष में कर लिया। विधानसभा में मतदान हुआ और अजित सिंह सिर्फ 5 वोट से हार गए। 5 दिसंबर 1989 को मुलायम ने पहली बार सीएम पद की शपथ ली।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला