सार

उत्तर प्रदेश के सम्भल में मस्जिद सर्वे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। 20 से ज़्यादा पुलिसकर्मी और कई लोग घायल।

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल इस वक्त माहौल गरमता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां पर रविवार के दिन मस्जिद पर दोबारा सर्वे को लेकर हुए विवाद ने गंभीर और हिंसक रूप ले लिया है। भीड़ ने इस दौरान पुलिसवालों पर आगजनी और पथराव तक कर डाले हैं। पुलिस ने जवाब में कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले फेंकने और लाठीचार्ज करने जैसा कदम उठाया। इस मामले में बीस से ज्यादा पुलिस कर्मी और करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं, 4 लोग इस हिंसा में मारे जा चुके हैं। इस मामले को लेकर आ रही सारी बड़े अपेड्टस जानिए यहां।

  • संभल एसपीन का कहना है कि 2500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर सभी लोगों की पहचान की जाएगी। बाद में उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।
  • इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान एक्स पर आया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

 

  • संभल में जो हिंसा हुई है उसकी वजह से कई लोगों ने डरके मारे अपने-अपने घरों में तला लगा लिया है। यहां फिर वो कहीं और जाकर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं।
  • इस गंभीर मामले को लेकर संभल सांसद जियाउररहमान अपनी बात रखते हुए नजर आएं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा कि वह हालात को लेकर परेशान है। ये आखिरी फैसला नहीं है। अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बच सकथा।
  • इस हिंसा के बाद संभल में 24 घंटे किए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं, 12वीं तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
  • जिला प्रशासन ने नागरिकों को पत्थर, सोडा की बोतलें, या कोई ज्वलनशील या विस्फोटक सामग्री खरीदने या जमा करने से रोकने के आदेश भी जारी किए हैं। वहीं, 1 दिसंबर तक किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जन प्रतिनिधि को बिना अनुमति के क्षेत्र में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

वाराणसी: कार से ऑटो को लगी टक्कर, भीड़ ने पुलिस अधिकारी को परिवार के सामने पीटा

मातम में बदलीं बारात की खुशियां: चूक किसी और की,जान गवां बैठे ये 5 बेकसूर बाराती