प्रेम विवाह के बाद BJP को वोट देना महिला को पड़ा भारी, शौहर ने घर से निकालकर दी तीन तलाक की धमकी

पीड़िता उलमा के अनुसार पति तस्लीम और उनके मामू तैय्यब सपा के कार्यकर्ता हैं। यूपी चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आने के बाद जब उलमा ने बताया कि उन्होंने बीजेपी को वोट किया तो सबकी नाराजगी देखने को मिली। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2022 5:47 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly ELection 2022) के दौरान भाजपा (BJP) को वोट देना एक मुस्लिम महिला को भारी पड़ गया। महिला के शौहर ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह लगातार उसे तलाक की धमकी दे रहा है। यह पूरा मामला एजाज नगर गोटिया का है। यहां की रहने वाली ताहिर अंसारी बेटी उलमा ने तस्लीम ने जनवरी 2021 में प्रेम विवाह किया था। इस शादी के लिए दोनों के ही परिजन राजी नहीं थे। लेकिन तस्लीम और उलमा ने घरवालों के खिलाफ जाकर यह शादी की थी। 

बीजेपी को वोट देने पर महिला को घर से निकाला गया
पीड़िता के अनुसार पति तस्लीम और उनके मामू तैय्यब सपा के कार्यकर्ता हैं। यूपी चुनाव के परिणाम (Uttar Pradesh ELection Result 2022) 10 मार्च को आने के बाद जब उलमा ने बताया कि उन्होंने बीजेपी को वोट किया तो सबकी नाराजगी देखने को मिली। यहां तक तस्लीम ने पत्नी उलमा को तलाक की धमकी भी दे डाली और उसे घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस बीच जब उलमा ने बीजेपी सरकार के कामों के बारे में जिक्र किया तो तस्लीम ने कहा कि देखता हूं बीजेपी सरकार तलाक देने से कैसे रोकती है। देखता हूं अब तुझे न्याय कौन दिलाएगा। जिसके बाद पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया गया। 

पीड़िता का पति और मामू दे रहे तीन तलाक की धमकी
उलमा ने बताया कि बीजेपी ने तीन तलाक लेकर जो काम किया है उसी से प्रेरित होकर उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया। हालांकि इससे तस्लीम के मामू तैय्यब नाराज हो गए। बीजेपी ने जो तीन तलाक बंद करवाया है उससे बड़ी बात महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं हो सकती। उनका परिवार गरीब हैं उनके पांच बहन है। सभी को महीने में दो बार राशन मिलता है इससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती। हमने 2 जनवरी 2021 को प्रेम विवाह किया था लेकिन अब शौहर के मामू तलाक की धमकी दे रहे हैं। तैय्यब ने महिला को धमकी दी कि जाकर सरकार से जोर लगा ले और अपना तीन तलाक रुकवा ले। शौहर तस्लीम भी मामू की तरफ से बोल रहे हैं जबकि मेरे और उनके बीच कोई विवाद ही नहीं है। उन्होंने धमकी भी दी है कि मेरे भाई बहनों के साथ गलत किया जाएगा। 

चौकी से SSP तक गुहार लगाने के बाद महिला डॉक्टर ने योगी आदित्यनाथ ने मांगी मदद, टूटी अधिकारियों की नींद

तिकुनिया में किसानों की महापंचायत में आशीष मिश्र की जमानत समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

यूपी में शपथ ग्रहण से पहले राज्य संपत्ति विभाग ने पूरी की तैयारियां, विधायक व मंत्रियों को अलॉट हुए आवास

Share this article
click me!