नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली से यूपी तक विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। प्रयागराज में एक ओर जहां मंसूर अली पार्क में महिलाएं सीएए के विरोध में बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, माघ मेले में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को जागरूक करने की अनोखी पहल शुरू की है।
प्रयागराज (Uttar Pradesh). नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली से यूपी तक विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। प्रयागराज में एक ओर जहां मंसूर अली पार्क में महिलाएं सीएए के विरोध में बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, माघ मेले में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को जागरूक करने की अनोखी पहल शुरू की है।
लोगों को सीएए और एनआरसी की हकीकत से रूबरू कराएंगी
माघ मेले में योग गुरु स्वामी आनंद गिरी के शिविर से मुस्लिम महिलाओं के एक समूह ने लोगों को जागरूक करने की पहल की है। ये महिलाएं एनआरसी और सीएए की हकीकत से लोगों को रुबरू कराएंगी। जगह-जगह जाकर लोगों को बताएंगी कि ये कानून सबके लिए सही है। ये कानून मुस्लिमों के खिलाफ बिल्कुल नहीं है। एनआरसी से भी लोगों को डरने की जरूरत नहीं।
युवा संसद में महिलाओं ने सीएए और एनआरसी के बारे में समझा
स्वामी आनंद गिरी के गंगा सेना शिविर में युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसमें युवा सीएए, एनआरसी, धारा 370 हटाये जाने सहित कई गम्भीर विषयों पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौराप मुस्लिम महिलाओं ने इसमें शामिल होकर सीएए और एनआरसी की बारीकियों को समझा। साथ ही मुस्लिम समाज में फैली भ्रंतियों को दूर करने का संकल्प भी लिया। अब ये महिलाएं खासतौर पर मुस्लिम समाज में फैली गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करेंगी।