योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को कार्यालय का आवंटन कर दिया गया है। सभी मंत्रियों को मुख्य भवन, नवीन भवन और बापू भवन में कार्यालयों का आवंटन किया गया है। इसी पूरी लिस्ट सचिवालय की ओर से जारी कर दी गई है।
लखनऊ: योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण के बाद अब कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के कक्ष एवं कार्यालयों का ऐलान भी हो गया है। सभी मंत्रियों को उनके कक्ष-कर्यालय उपलब्ध करवा दी गई है। जिसकी लिस्ट सचिवालय प्रशासन के द्वारा जारी की गई।
मंत्री, कक्ष संख्या और भवन
सुरेश कुमार खन्ना : कक्ष संख्या 84-85 मुख्य भवन प्रथम तल
सूर्य प्रताप शाही : कक्ष संख्या 69-70 मुख्य भवन प्रथम तल
स्वतंत्र देव सिंह : कक्ष संख्या 81बी- 82 मुख्य भवन प्रथम तल
बेबी रानी मौर्य : कक्ष संख्या 91-91ए मुख्य भवन प्रथम तल
लक्ष्मी नारायण चौधरी : कक्ष संख्या 74-74ए मुख्य भवन प्रथम तल
जयवीर सिंह : कक्ष संख्या 73ए-73बी मुख्य भवन प्रथम तल
धर्मपाल सिंह : कक्ष संख्या 65-66 मुख्य भवन प्रथम तल
नन्द गोपाल गुप्ता नंदी : कक्ष संख्या 57 मुख्य भवन प्रथम तल
भूपेंद्र सिंह चौधरी : कक्ष संख्या 62-62ए मुख्य भवन प्रथम तल
अनिल राजभर : कक्ष संख्या 92बी मुख्य भवन प्रथम तल
जितिन प्रसाद : कक्ष संख्या 60-61 मुख्य भवन प्रथम तल
राकेश सचान : कक्ष संख्या 81-81ए मुख्य भवन प्रथम तल
अरविंद कुमार शर्मा : कक्ष संख्या 93-94 मुख्य भवन प्रथम तल
योगेन्द्र उपाध्याय : कक्ष संख्या 63बी-63डी मुख्य भवन प्रथम तल
आशीष पटेल : कक्ष संख्या 86-87 मुख्य भवन प्रथम तल
डा.संजय निषाद : कक्ष संख्या 89-90 मुख्य भवन प्रथम तल
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
नितिन अग्रवाल : कक्ष संख्या 88-88ए मुख्य भवन प्रथम तल
कपिल देव अग्रवाल : कक्ष संख्या 58-58ए मुख्य भवन प्रथम तल
रविंद्र जायसवाल : कक्ष संख्या 09 नवीन भवन,भूतल
संदीप सिंह : कक्ष संख्या 07 नवीन भवन, भूतल
गुलाब देवी : कक्ष संख्या 16 नवीन भवन, भूतल
गिरीश चंद्र यादव : कक्ष संख्या 92 नवीन भवन, भूतल
धर्मवीर प्रजापति : कक्ष संख्या जी-1/4 नवीन भवन, भूतल
असीम अरुण : कक्ष संख्या 52 नवीन भवन, भूतल
जेपीएस राठौर : कक्ष संख्या 08बी नवीन भवन, भूतल
दयाशंकर सिंह : कक्ष संख्या 18 नवीन भवन, भूतल
दिनेश प्रताप सिंह : कक्ष संख्या 26 नवीन भवन, भूतल
नरेंद्र कश्यप : कक्ष संख्या 13 नवीन भवन, भूतल
दिनेश प्रताप सिंह : कक्ष संख्या 26 नवीन भवन, भूतल
अरुण कुमार सक्सेना : कक्ष संख्या एफ-1/2 नवीन भवन, भूतल
दयाशंकर मिश्र दयालु : कक्ष संख्या 71 मुख्य भवन भवन, प्रथम तल
राज्यमंत्री
मयंकेश्वर सिंह : कक्ष संख्या जी-2/3 बापू भवन, प्रथम तल
दिनेश खटीक : कक्ष संख्या जी-2/3 बापू भवन, पंचम तल
संजीव कुमार गोंड : कक्ष संख्या एफ-3/4 बापू भवन, द्वितीय तल
बलदेव सिंह ओलख : कक्ष संख्या 8अ नवीन भवन, भूतल
अजीत पाल सिंह : कक्ष संख्या एफ-1/2 बापू भवन, तृतीय तल
जसवंत सैनी : कक्ष संख्या एफ-3/4 बापू भवन, तृतीय तल
रामकेश निषाद : कक्ष संख्या जी-2/3 बापू भवन, तृतीय तल
मनोहर लाल मन्नू कोरी : कक्ष संख्या एफ-3/4 बापू भवन, चतुर्थ तल
संजय सिंह गंगवार : कक्ष संख्या एफ-3/4 बापू भवन, पंचम तल
ब्रजेश सिंह : कक्ष संख्या जी-2/3 बापू भवन, षष्टम तल
केपी मलिक : कक्ष संख्या जी-2/3 बापू भवन, सप्तम तल
सुरेश राही : कक्ष संख्या एफ-3/4 बापू भवन, सप्तम तल
अनूप प्रधान : कक्ष संख्या एफ-3/4 बापू भवन, प्रथम तल
प्रतिभा शुक्ला : कक्ष संख्या जी-1/4 बापू भवन, तृतीय तल
राकेश राठौर : कक्ष संख्या एफ-1/2 बापू भवन, द्वितीय तल
रजनी तिवारी : कक्ष संख्या जी-2/3 बापू भवन, तृतीय तल
सतीश चंद्र शर्मा : कक्ष संख्या जी-1/4 बापू भवन, तृतीय तल
दानिश आजाद अंसारी : कक्ष संख्या जी-2/3 बापू भवन, द्वितीय तल
विजय लक्ष्मी गौतम : कक्ष संख्या जी-1/4 बापू भवन, चतुर्थ तल
मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में डॉ. अलका राय और शेषनाथ गिरफ्तार