ऑनलाइन ठगी: इंटरनेट पर आकर्षक डील का विज्ञापन देख लालच में मत आइए, फेक एड और फर्जी कंपनियों से रहिए ऐसे सावधान

इंटरनेट पर तमाम ऐसी फर्जी कंपनियों (Fake Companies on Internet) के फेक विज्ञापन (fake Advertisement) देखने को मिल जाएंगे, जो आकर्षक डील के नाम पर आपको लूट सकते हैं। हालांकि, अगर आप लालच में इनके झांसे में आए, तो अपना अकाउंट खाली करा देंगे, इसलिए इनसे सावधान रहिए। 

नई दिल्ली। जागरुकता की तमाम कोशिशों और अलर्ट रहने की अपील के बावजूद लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जा रहे हैं। सबसे शर्मनाक यह है कि लालच के चक्कर में पड़कर पढ़े-लिखे और समझदार लोग ठगी के जाल में फंस रहे हैं। एशियानेट हिंदी ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। इस कड़ी में आज हम आपको फर्जी विज्ञापन दिखाकर ऑनलाइन ठगी कैसे हो रही है और इनके झांसे में आने से बचने के लिए क्या सावधानी रखें, यह हम आपको बता रहे हैं। 

यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का है। यहां एक महिला को फर्जी विज्ञापन दिखाकर उससे 88  हजार 500 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। हालांकि, महिला को जब अहसास हुआ कि वह ठग ली गई है, तब उसने साइबर पुलिस में शिकायत की। हालांकि, गनीमत यही थी कि पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की, जिसके बाद महिला के पैसे वापस मिल गए। 

Latest Videos

मालूम हुआ ठग लिए गए तो बैंक और पुलिस को दी सूचना 
दरअसल, मुजफ्फरनगर के साइबर सेल प्रभारी संजीव भटनागर ने बुधवार को बताया कि जिले में संजय मार्ग रहने  वाले  आयुष ने उन्हें शिकायत दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन खरीदारी के लिए बिजली के सामान का विज्ञापन दिया। हमने उसे ऑर्डर किया, जिसके लिए 88 हजार 500 रुपए का भुगतान भी किया गया। मगर सामान नहीं पहुंचा। जब उन्हें पता चला कि वे ठग लिए गए हैं, तब बैंक को सूचित किया और साइबर थाने में इसकी शिकायत दी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और अपराधियों को गिरफ्तार कर पैसे वापस दिलाए गए। 

फेक कंपनियों से सावधान रहें 
इंटरनेट पर तमाम ऐसी कंपनियां हैं जो लुभावने विज्ञापन देती हैं, मगर यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि इनमें करीब 95 प्रतिशत ऐसे होते हैं, जो फर्जी कंपनियों की ओर से दिए गए फेक एड होते हैं। यानी इनमें ज्यादातर ऐसी कंपनियां होती हैं, जो असल में हैं ही नहीं। अगर आप इनके चक्कर में पड़े तो बहुत संभव है कि आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाए। इसलिए इनसे सावधान रहना बेहद जरूरी है। 

जानना जरूरी है कि क्या करें और क्या नहीं 
- इंटरनेट पर कोई भी आकर्षक डील देखकर लालच में मत आइए। पहले कंपनी और विज्ञापन की पड़ताल किजिए। 
- विज्ञापन देखकर जांचिए कि जिस कंपनी या डीलर की तरफ से यह ऑफर दिया जा रहा वह वास्तव में है या नहीं। 
- इस कंपनी और सामान का रिव्यू इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर चेक किजिए। 
- सामान आर्डर करते समय कैश ऑन डिलीवरी का ही ऑप्शन सेलेक्ट किजिए। 
- अगर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं आ रहा, तो बहुत संभावना है कि कंपनी और यह ऑफर फेक है। 
- अगर आपने लालच में पड़कर सामान आर्डर कर दिया है और खाते से पैसे कट गए हैं, बाद में महसूस हुआ कि कंपनी फेक है, तो घबराइए नहीं। 
- सबसे पहले, जिस खाते से आपने भुगतान किया है, अपने संबंधित बैंक को सूचित करें। 
- इसके बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर थाने को सूचित करें।  

यह भी पढ़ें: 

ऑनलाइन ठगी: रोहित को चढ़ा लॉटरी जीतवाने का खुमार, लालच में सब गंवा बैठा, इन गलतियों से होता है ऑनलाइन फ्रॉड 

ऑनलाइन ठगी: 5वीं पास लईक MBA पास लोगों को शातिर तरीके से ठग लेता, 4 साल में 150 लोगों को बनाया शिकार 

ऑनलाइन ठगी: डीआईजी की फेक प्रोफाइल बनाकर उनके रिश्तेदारों से मांगे हजारों रुपए 

ऑनलाइन ठगी: गैंग का गजब दिमाग, फर्जी खाते में फेक ऐप से लेनदेन, बाद में खाता बेच देते

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina