Kushinagar: UP में पग-पग पर तीर्थ, कण-कण में ऊर्जा... जानिए मोदी ने एक तीर से कितने निशाने साधे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूपी (UP) के कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन और मेडिकल कॉलेज (Medical College) का शिलान्यास किया। इससे पहले मोदी भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्तूप पहुंचे। यहां शयनमुद्रा में पश्चिम दिशा की तरफ सिर कर लेटे भगवान बुद्ध की प्रतिमा का पूजा की। उन्हें 6 मीटर लंबा चीवर चढ़ाया। पीएम के इस दौरे में यूपी चुनाव (UP Assamby Election) की प्रिपरेशन देखने को मिली। उन्होंने जनसभा में वेद-पुराण, भगवान बुद्ध, तुलसीदास, बाल्मीकि, गुरु तेगबहादुर जी, जैन धर्म के 24 में 18 तीर्थंकर, कबीरदास, लोहिया, दिवाली-छठ पूजा, अयोध्या, मथुरा, नैमिषारण्य, चित्रकूट, काशी, गोरखनाथ, बिहार, आगरा, प्रयागराज का भी जिक्र किया।

Udit Tiwari | Published : Oct 20, 2021 9:55 AM IST / Updated: Oct 20 2021, 03:42 PM IST

कुशीनगर। यूपी में विधानसभा चुनाव (UPAssamby Election) की तैयारियों के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक तीर से कई निशाने साधे और विपक्ष को आड़े हाथ लिया। मोदी ने यूपी (UP) की धरोहरों को गिनाया। विभिन्न समाजों के महापुरुषों को याद किया और तीर्थ स्थलों की महिमा बताकर सीधे तौर पर खुद को जोड़ा। मोदी ने संबोधन की शुरुआत भी भोजपुरी में की। उन्होंने योगी सरकार (Yogi Government) के कामों की भी खुलकर तारीफ की। यह भी इशारों में तय कर दिया कि यूपी में भाजपा (UP BJP) चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

Kushinagar: मोदी बोले- ये समाजवादी नहीं, परिवारवादी हैं, योगी के आगे माफी मांग रहे माफिया

विपक्ष पर निशान...

Kushinagar: UP का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट बना, जानिए और क्या हैं इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियतें...

योगी की तारीफ, डबल इंजन की जरूरत बताई..

बेहद खूबसूरत है कुशीनगर..जानिए क्यों मशहूर है यह नगरी, आखिर क्या है इसका इतिहास..जिसे PM मोदी ने चुना 

3.2 किमी लंबा, 260 करोड़ लागत, हर घंटे 8 फ्लाइट... Video में देखें कुशीनगर एयरपोर्ट की भव्यता और जानें खासियत

20 अक्टूबर का दिन ही क्यों PM मोदी ने कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन के लिए चुना, कहीं ये तो नहीं इसकी खास वजह

Share this article
click me!