PM मोदी ने UP वालों को दिया चैलेंजिंग टास्क, बोले- ऐसा करने से मैं क्या, भगवान राम भी खुश होंगे...

देश की आजादी का ये 75वें साल का है। इसे अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। मंगलवार को PM Narendra Modi ने लखनऊ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय 'न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव' का शुरुआत की। साथ ही, 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर दिया। यूपी को 75 परियोजनाओं की सौगात भी दी।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में  तीन दिवसीय कॉन्क्लेव की शुरुआत की। इसके अलावा, आवास योजना (शहरी) के तहत 75 हजार लाभार्थियों को उनके घरों की चाभी सौंपी। पीएम ने जनपद लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ किया। अब वह 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- यूपी आया हूं तो कुछ होमवर्क देने का मन करता है। इस बार दिवाली पर अयोध्या में कहते हैं कि 7.5 लाख दीये का कार्यक्रम है। मैं यूपी को कहता हूं कि रोशनी की स्पर्धा में मैदान में आएं। देखें कि अयोध्या में ज्यादा दीये जलते हैं या फिर 9 लाख लाभार्थी मिलकर 18 लाख दीये जला सकते हैं। इससे भगवान राम को खुशी होगी। इससे पहले मोदी ने 75 हजार बेघरों को घरों की चाभी सौंपी। ये सभी लोग यूपी के जिलों के हैं। ये सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं। मोदी ने वहां घर पाने वाले  कुछ लाभार्थियों से बात भी की। एक लाभार्थी से बात करते हुए मोदी ने इस बात की खुशी जाहिर की कि उनकी यह दिवाली नए और अपने घर में मनेगी।

Latest Videos

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा...


घर दे दिया, मेहमान आते होंगे... महिला बोली- आप भी आईए
पीएम मोदी ने आवास लाभार्थी से बात की और पूछा कि अब जब नया घर मिल गया है तो रिश्तेदारों का भी ज्यादा आना जाना होता होगा, खर्चा भी ज्यादा हो जाता होगा। इस पर लाभार्थी ने मुस्कुराकर जवाब दिया कि हां रिश्तेदार पहले के मुकाबले ज्यादा आते हैं। मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि खर्चा ज्यादा होने पर पीएम पर आरोप लग सकते हैं कि उन्होंने घर दे दिया इसलिए गरीब का खर्चा बढ़ गया।

दूसरी लाभार्थी से मोदी ने पूछा कि सरकारी योजना उज्ज्वला के तहत उनको गैस मिली है तो वह अब गैस चूल्हे पर क्या पकाती हैं। इस पर लाभार्थी ने कहा कि वह आलू बनाती हैं। पीएम ने फिर पूछा कि उनके बच्चे तो बड़े हैं। क्या सिर्फ रोज आलू ही बनता है? पीएम ने आगे मजाक में कहा- 'बता दीजिए मैं नहीं खाने नहीं आऊंगा।' इस पर लाभार्थी ने मुस्कुराकर कहा कि पीएम आप घर जरूर आइयेगा, अच्छा लगेगा।

योगी बोले- यूपी अपनी से आगे बढ़ रहा है...
अर्बन कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी ने पिछले कुछ सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। योगी ने यह भी बताया कि यूपी में कोरोना वैक्सीन की 11 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कुल 654 नगर निकाय थे, आज इनकी संख्या बढ़कर 734 हुई है। गति लगातार आगे बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव में हमारे सामने शहरी विकास के नए-नए आयाम आएंगे और पूरे देश में ट्रांसफॉर्मेशन में अपना योगदान देंगे।

2030 तक शहरी आबादी 60 करोड़ होने वाली है
अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 1947 में आजादी के वक्त हमारे शहरों की आबादी लगभग 6 करोड़ थी। 2030 में ये आबादी 60 करोड़ होने जा रही है। मुझे विश्वास है कि 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए हमारी केंद्रीय योजनाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

मोदी ने निर्माण कार्यों से जुड़ी प्रदर्शन देखी
सुबह मोदी ने विकास योजनाओं के संबंध में जानकारी ली थी और 110 तरह की आवासीय और व्यवसायिक निर्माण से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, शहरी आवास योजना, स्मार्ट सिटी से जुड़ी नई बिल्डिंग तकनीक को शामिल किया गया है।

इन योजनाओं की सौगात देंगी पीएम
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री यहां स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1256.22 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी तरह अमृत योजना के तहत 502.24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण और 1441.70 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

काशी की सफाई पर निगरानी रखने के लिए लॉन्च होगा खास...
पीएम के हाथों लांच होने वाली योजनाओं में सबसे खास- स्वच्छ काशी अभियान के तहत तैयार एक ऐप की शुरुआत कराई जाएगी। इसके तहत मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में कूड़ा उठान की व्यवस्था को खुद चेक भी करेंगे। इसके अलावा, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करोड़ों की सौगात देने वाले हैं।  न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव कार्यक्रम में तीन दिन तक विशेषज्ञों के साथ ये विचार-विमर्श होगा कि शहरी सुविधाओं को और कैसे बेहतर बनाया जाए। इसमें आने वाले सुझावों के आधार पर आगे की दिशा में काम किया जाएगा। ये कार्यक्रम केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय और यूपी के नगर विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

 

आजादी@75: PM मोदी यूपी की उपलब्धियां दिखातीं 3 प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे; गरीबों को घर भी सौंपेंगे

जानिए प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम...

त्योहारी सीजन पर पीएम मोदी की अपील, कहा- आत्मनिर्भर भारत के लिए खरीदें ये चीज

इन शहरों को मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
जनपद लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी को शुरुआत में 75 इलेक्ट्रिक बसें दी गई। पीएम ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इसके अलावा, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद और अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने एक्सपो में लगाई जा रही तीन प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। 

कार्यक्रम में दिखने को मिली CM योगी के संघर्षों की झलक...
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश को करीब 4800 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उसके बाद मंच पर इंसेफेलाइटिस नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संघर्ष को भी दिखाया गया। सांसद से सीएम तक के सफर में योगी का सफल संघर्ष जीवंत देखने को मिला। ये डॉक्यूमेंट्री वीडियो गोरखपुर नगर निगम की तरफ से बनवाई गई थी। इसमें इंसेफेलाइटिस की शुरुआत, चरम और अब नियंत्रण को समाहित किया गया है। डॉक्यूमेंट्री में यह दर्शाया है कि योगी सरकार ने किन उपायों से बच्चों की मौत का पर्याय रही इंसेफेलाइटिस पर काबू पाया है। 

इंसेफेलाइटिस से हर साल मारे जाते थे 1500 मासूम बच्चे
दरअसल, पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस की दस्तक 1977-78 में हुई थी। हर साल इसकी चपेट में इलाके के 1200-1500 मासूमों की जान जाती थी। 1998 में पहली बार सांसद चुने जाने के बाद से मार्च 2017 में मुख्यमंत्री बनने तक योगी आदित्यनाथ इस बीमारी के खिलाफ मोर्चा संभाले रहे। सदन में आवाज उठाई। उपाय किए और खुद जेठ की तपती दोपहर में सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाएं देखने के लिए पहुंचे।

Gandhi Jayanti: सर्वधर्म सभा में पीएम मोदी के साथ पहुंचे ये नेता, देखिए राजघाट की तस्वीरें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?