प्रतापगढ़ में सपा विधायक को निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार गिराना भारी पड़ गया। सपा विधायक समेत 51 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रतापगढ़: निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करना सपा विधायक को भारी पड़ता दिख रहा है। मामले में अमरोन्ट्रांस इन्फाटेक नोएडा फर्म के मैनेजर के द्वारा रानीगंज से सपा विधायक आर के वर्मा पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस मुकदमा में आर के वर्मा समेत 6 लोगों को नामजद किया गया है जबकि 45 अज्ञात समर्थकों का भी इसमें जिक्र है। निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज के निरीक्षण के दौरान सपा विधायक के द्वारा वहां पर दीवार को गिराया गया था। जिसके बाद कधई कोतवाली में यह मुकदमा धमकी देने, गाली गलौज, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में दर्ज हुआ है।
मैनेजर की शिकायत के बाद मुकदमा हुआ दर्ज
मामले में मैनेजर की शिकायत के बाद शासन के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। अमरोन्ट्रांस इन्फाटेक नोएडा फर्म के मैनेजर का आरोप है कि विधायक तकरीबन सात गाड़ियों से रानीगंज विधानसभा के शिवसत में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस बीच वहां उन्होंने समर्थकों के साथ बन रही दीवार को हिला दिया। इसके बाद विधायक ने दीवार को गिराया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बारे में जब मैनेजर ने विधायक आरके वर्मा को मना किया तो उन्होंने धमकी दी और गाली गलौज भी की।
जमकर वायरल हुआ था दीवार गिराने का वीडियो
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के विधायक आर के वर्मा तीन दिन पहले निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे। उनके द्वारा वहां इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में घटिया मैटेरियल से कार्य होने का आरोप लगाया गया था। इस बीच विधायक ने हाथ से ही इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार को धक्का देकर गिरा दिया था। इसी के चलते हफ्तेभर पहले बनी दीवार भरभराकर गिर गई थी। इसी के साथ निर्माण में पीली ईंट और घटिया बालू सीमेंट का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल कर दिया गया था।