किन्नरों के बीच आपसी विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है। मामले को लेकर एक और मुकदमा दर्ज करवाया गया है जिसमें 27 लोगों का जिक्र है। इस बीच थाने पर किन्नरों का हंगामा भी देखने को मिला है।
प्रयागराज: मतांतरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद किन्नरों के बीच आपसी विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है। मामले में अब किन्नर बबली ने शाहगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मुकदमा किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां उर्फ शंतु, छोटी उर्फ छोटू किन्नर और 25 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है। इसमें मारपीट, गाली-गलौज, धमकी देने का आरोप लगाया गया है। इस बीच रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर कुछ किन्नरों ने खुल्दाबाद थाने में हंगामा भी किया। इसी के साथ अतरसुइया थाने में भी तहरीर दी गई थी।
घर में घुसकर की गई थी मारपीट
किन्नर बबली का आरोप है कि 27 अप्रैल 2022 की शाम छोटी ने अपने साथ तकरीबन 25 लोगों को लेकर उसके घर में घुसकर मारपीट की। इस बीच असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद भावापुर में भी बधाई मांगने के दौरान टीना, छोटी और कई लोगों ने सोनम किन्नर पर लाठी, डंडा और असलहा से हमला कर दिया। इसके चलते वह घायल हो गई। आरोप है कि 7 जून को महेवा नैनी में राधा किन्नर की पिटाई की गई और लूट भी की गई। इसको लेकर मुकदमा भी दर्ज है।
दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराए जा रहे केस
बबली ने एफआईआर में राजरुपपुर में किन्नर नंदिनी के साथ हुई घटना और जार्जटाउन में दर्ज कई मुकदमों को फर्जी करार दिया। इस बीच शनिवार की शाम को भी खुल्दाबाद थाने में भी मुकदमा दर्ज कराने को लेकर काफी देर तक किन्नरों ने हंगामा किया। मामले को लेकर अतरसुइया थाने में भी शिकायत की गई है। फिलहाल इस बीच बबली औऱ छोटी किन्नर के बीच में विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ही पक्षों से कई केस दर्ज करवाए गए हैं। इस बीच पुलिस भी इन मुकदमों को दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।
कुकर्म के बाद की गई अगवा हुए बच्चे की हत्या, दो माह बाद भूसे के ढेर से मिला कंकाल में बदला शव