वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

Published : Jun 05, 2022, 02:04 PM IST
वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

सार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के द्वारा किया गया। राष्ट्रपति शाम को बाबा विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन पूजन करेंगे। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है। 

वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को दोपहर में एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वह छह घंटे के प्रवास के दौरान बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। विश्वनाथ धाम के नव्य परिसर का वह अवलोकन भी करेंगे। प्रोटोकाल के अनुसार राष्ट्रपति गोरखपुर से विमान के जरिए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनकी अगवानी की। इस दौरान डीएम कौशल राज शर्मा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमा, अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे, सांसद बीपी सरोज, योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर आदि लोग वहां मौजूद रहें। 

शाम को करेंगे श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन
राष्ट्रपति बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से बरेका हेलीपैड पहुंचे। यहां वह बरेका गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद शाम को पांच बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। पूजन और दर्शन कार्यक्रम के बाद वह शाम छह बजे बाई रोड बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। एयरपोर्ट से देर शाम वह सात बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। 

पुलिस और प्रशासन की दिखी मुस्तैदी 
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट बरेका, श्री काशी विश्वनाथ धाम, सर्किट हाउस समेत अन्य जगहों पर पुलिस औऱ प्रशासन की मुस्तैदी देखी गई। सभी स्थानों पर कुल मिलाकर 30 से अधिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स भी तैनात थी। वहीं पुलिस ने इससे पहले एयरपोर्ट से डमी फ्लीट का रिहर्सल भी किया। इस बीच वह सभी अधिकारी पुलिस तरह से मुस्तैद नजर आए। इस बीच राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में कई जगहों पर डायवर्जन किया गया है। वाराणसी के लोगों को इसकी वजह से दिक्कत न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। 

बर्थडे स्पेशल: जब अपने ही घर भिक्षा मांगने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, इस बात से कर दिया था इनकार

'विश्व पर्यावरण दिवस' पर सीएम योगी ने गो-शाला में किया वृक्षारोपण, कहा- पौधे लगाएं तो उनका ध्यान भी रखें

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए