वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के द्वारा किया गया। राष्ट्रपति शाम को बाबा विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन पूजन करेंगे। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2022 8:34 AM IST

वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को दोपहर में एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वह छह घंटे के प्रवास के दौरान बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। विश्वनाथ धाम के नव्य परिसर का वह अवलोकन भी करेंगे। प्रोटोकाल के अनुसार राष्ट्रपति गोरखपुर से विमान के जरिए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनकी अगवानी की। इस दौरान डीएम कौशल राज शर्मा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमा, अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे, सांसद बीपी सरोज, योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर आदि लोग वहां मौजूद रहें। 

शाम को करेंगे श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन
राष्ट्रपति बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से बरेका हेलीपैड पहुंचे। यहां वह बरेका गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद शाम को पांच बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। पूजन और दर्शन कार्यक्रम के बाद वह शाम छह बजे बाई रोड बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। एयरपोर्ट से देर शाम वह सात बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Latest Videos

पुलिस और प्रशासन की दिखी मुस्तैदी 
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट बरेका, श्री काशी विश्वनाथ धाम, सर्किट हाउस समेत अन्य जगहों पर पुलिस औऱ प्रशासन की मुस्तैदी देखी गई। सभी स्थानों पर कुल मिलाकर 30 से अधिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स भी तैनात थी। वहीं पुलिस ने इससे पहले एयरपोर्ट से डमी फ्लीट का रिहर्सल भी किया। इस बीच वह सभी अधिकारी पुलिस तरह से मुस्तैद नजर आए। इस बीच राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में कई जगहों पर डायवर्जन किया गया है। वाराणसी के लोगों को इसकी वजह से दिक्कत न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। 

बर्थडे स्पेशल: जब अपने ही घर भिक्षा मांगने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, इस बात से कर दिया था इनकार

'विश्व पर्यावरण दिवस' पर सीएम योगी ने गो-शाला में किया वृक्षारोपण, कहा- पौधे लगाएं तो उनका ध्यान भी रखें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!