8 साल से लिव इन में रहकर क्लर्क ने शादी से किया इंकार, SP ऑफिस पहुंचकर पीड़िता ने खुलेआम दी ऐसी चेतावनी

Published : Dec 01, 2022, 02:03 PM ISTUpdated : Dec 01, 2022, 02:05 PM IST
8 साल से लिव इन में रहकर क्लर्क ने शादी से किया इंकार, SP ऑफिस पहुंचकर पीड़िता ने खुलेआम दी ऐसी चेतावनी

सार

यूपी के जिले रायबरेली में लीव इन में रह रहे जिला पंचायत के क्लर्क पर आठ सालों से महिला ने शोषण करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पीड़िता एसपी के दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रही है। उसका कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो सुसाइड कर लूंगी। 

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के जिले रायबरेली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल शहर में लिव इन रिलेशनशिप में सालों तक रहने के बाद अब युवक शादी करने से मना कर रहा है। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर सालों तक साथ रहने के साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद जब शादी की बात की तो मेरे साथ मारपीट कर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसी बात के लिए वह न्याय लेने के लिए एसपी दफ्तर पहुंची है और कह रही है कि अगर न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगी।

एसपी दफ्तर पहुंचकर महिला लगा रही है न्याय की गुहार
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर कोतवाली का है। गुरुबख्शगंज के एक गांव की निवासी महिला (35) का कहना है कि मिल एरिया के देवानंदापुर निवासी अनिल कुमार श्रीवास्तव जिला पंचायत कार्यालय में क्लर्क हैं। पीड़िता ने बताया कि अनिल शहर के हनुमंतपुरम मोहल्ले में किराए का कमरें में 8 सालों से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे। इतने साल होने के बाद जब महिला ने शादी करने की जिद की तब क्लर्क अनिल कुमार ने उसे कमरे से बाहर निकाल दिया है। जिसके बाद अब महिला एसपी के दफ्तर पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रही है।

कमरे से लात मारकर क्लर्क ने महिला को निकाला बाहर
पीड़िता शिकातय दर्ज करवा कर न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। उसका कहना है कि शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मेरे मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी वजह से आज एसपी के दफ्तर पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। क्लर्क ने मुझे 8 सालों से शादी के झांसे में रखा और कहता रहा कि तुम पढ़ाई कर लो तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा। उसके बाद तुमसे शादी कर लूंगा लेकिन जब मैंने शादी की जिद की तो मुझे कमरे से लात मार कर बाहर निकाल दिया। 

क्षेत्राधिकारी नगर ने महिला को दिलाया न्याय का भरोसा
पीड़ित महिला का कहना है कि अगर मेरी शिकायत नहीं सुनी गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। इतने लंबे समय से मेरे साथ रहने के बाद अब यह करना गलत है। मैंने पूरा जीवन समर्पण कर दिया था अब मेरा कुछ नहीं है। इस प्रकरण को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने महिला को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया गया है कि जांच जारी है।

शादी का झांसा देकर युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध, पीड़िता बोली- शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन

गाजियाबाद: 11वें फ्लोर पर लिफ्ट अटकने से 3 मासूम बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल, हाथ जोड़कर कर रही थी प्रार्थना

'आत्मा का सत्य वचन' नाम से शवों के पास मिली चिट्ठी, 3 लाश के बाद पत्र मिलने से ग्रामीण समेत पुलिस भी है हैरान

BJP सांसद ने बाबा रामदेव पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मिलावटखोरों का है सम्राट, देशभर में आंदोलन करने की दी धमकी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम