
रायबरेली: एक कहावत है ना कि सर मुडवाते ही ओले पड़ना, ऐसा ही कुछ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के लिए रायबरेली में ज्वाइनिंग के पहले दिन ही बड़ी चुनौती आ गई है। हालांकि, लुटेरों ने यहां दिनदहाड़े महिला सब इंस्पेक्टर से 5 लाख रुपए छीने और मौके से फरार हो गए है।
यह है पूरा मामला
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के कुंडा थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर नीता त्रिपाठी रायबरेली की रहने वाली हैं। इसी बीच सोमवार को जब वह रायबरेली शहर में थीं, तभी उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख रुपए निकाले और बेटी के साथ घर के लिए जा रही थीं। तभी डिग्री कॉलेज के पास पहुंचते ही मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए है। बता दें कि पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर नीता त्रिपाठी के अनुसार, बैग में 5 लाख रुपये थे,उन्होने बताया कि वो पैसै डाक घर में जमा करने जा रही थी। लेकिन उससे पहले ही वारदात हो गई है।
एसपी तक पहुंचा नया मामला
यह मामल एसपी आलोक प्रियदर्शी तक पहुंच गया है, उन्होंने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है, मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी के आधार एसपी ने कहा कि हर एक अपराध पुलिस के लिए चुनौती होता है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
देवरिया में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।