नए एसपी के चार्ज लेते ही रायबरेली में दिनदहाड़े हुई लूट, महिला एसआई से 5 लाख रुपये लेकर चोर फरार

रायबरेली में बैंक से घर जा रही महिला सब इंस्पेक्टर से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपये लूट लिए है। इसी दिन आईपीएस आलोक प्रियदर्शी ने एसपी पद अपना कार्यभार संभाला था।

रायबरेली:  एक कहावत है ना कि सर मुडवाते ही ओले पड़ना, ऐसा ही कुछ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के लिए रायबरेली में ज्वाइनिंग के पहले दिन ही बड़ी चुनौती आ गई है। हालांकि, लुटेरों ने यहां दिनदहाड़े महिला सब इंस्पेक्टर से 5 लाख रुपए छीने और मौके से फरार हो गए है। 

यह है पूरा मामला
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के कुंडा थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर नीता त्रिपाठी रायबरेली की रहने वाली हैं। इसी बीच सोमवार को जब वह रायबरेली शहर में थीं, तभी उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख रुपए निकाले और बेटी के साथ घर के लिए जा रही थीं।  तभी डिग्री कॉलेज के पास पहुंचते ही मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए है। बता दें कि पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर नीता त्रिपाठी के अनुसार, बैग में 5 लाख रुपये थे,उन्होने बताया कि वो पैसै डाक घर में जमा करने जा रही थी। लेकिन उससे पहले ही वारदात हो गई है।

Latest Videos

एसपी तक पहुंचा नया मामला
यह मामल एसपी आलोक प्रियदर्शी तक पहुंच गया है, उन्होंने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है, मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी के आधार एसपी ने कहा कि हर एक अपराध पुलिस के लिए चुनौती होता है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पिता की मौत के बाद मां के साथ थाने पहुंचा मासूम, कहा- अंकल मुझे और मां को दादा-दादी और चाचा से बचा लीजिए

देवरिया में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts