एक पांच वर्षीय बालिका गंगा में बह गई। बालिका पिता के हाथ से फिलकर गंगा में बह गई जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। टीम तलाशी में जुटी हुई है।
ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशमझाड़ी स्थित गंगा घाट पर एक पांच वर्षीय बालिका गंगा में बह गई। एसडीआरएफ की टीम बालिका की तलाश में जुटी हुई है। वहीं घटना के सामने आने के बाद से बालिका के परिजनों का बुरा हाल है। टीम लगातार बालिका की तलाश में लगी हुई है और इसको लेकर वृहद अभियान भी चलाया जा रहा है।
हाथ से छूट गई 5 वर्षीय बालिका
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अशोक नगर दिल्ली का रहने वाला एक परिवार शीशमझाड़ी स्थित वेदांत आश्रम आकर रुका था। रविवार को सुबह परिवार के सभी लोग गंगा तट पर स्नान के लिए गए हुए थे। उनके साथ में एक पांच वर्षीय पुत्री भी मौजूद थी। गंगा में तेज बहाव होने के चलते बालिका आशी पुत्री अमरनाथ पिता के हाथों से छूट गयी। वह तेज धारा में बह गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। हालांकि अभी तक बालिका का पता नहीं लग सका है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बालिका के इस तरह से गंगा में बह जाने के बाद से परिजनों का बुरा हाल है। वह कहते हैं कि इससे पहले कुछ समझ पाते बालिका दूर बह चुकी थी। आनन-फानन में मामले की जानकारी वहां जिम्मेदारों को दी गई। हालांकि कई घंटों के एसडीआरएफ के अभियान के बाद भी अभी तक बालिका का कुछ भी पता नहीं चल सका है। यह पूरा हादसा उस दौरान सामने आया जब बच्ची का हाथ पिता के हाथों से छूट गया और वह बह गई। परिजनों ने बताया कि वह स्नान करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच यह घटना सामने आई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
डीआइओएस और उसकी पत्नी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, 7.50 करोड़ का घोटाला
कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात समेत चार आरोपियों को 14 दिन की जेल, एसआईटी का गठन