
इटावा (Uttar Pradesh). सपा विधायक शिवपाल यादव ने एक बार फिर परिवार एकता को लेकर अखिलेश का साथ देने की बात कही है। मंगलवार को उन्होंने कहा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अगर आपसी मतभेद भुला देंगे तो एक बार फिर वो 2022 में यूपी के सीएम बन जाएंगे। मैं चाहता हूं कि नेता जी (मुलायम) के जन्मदिन (22 नवम्बर) पर परिवार एक हो जाए। भतीजा समझ लेगा तो सरकार बना लेगा। मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। मैं भतीजे को दोबारा से मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता हूं। मेरी प्राथमिकता सिर्फ समाजवादी पार्टी है क्योंकि हमने बहुत लंबे समय तक नेताजी के साथ काम किया। हमारी विचारधारा भी समाजवादी है।
बिना शर्त अखिलेश को समर्थन देने को तैयार शिवपाल
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल ने पार्टी बैठक में कहा, मैं गठबंधन के मामले में सिर्फ समाजवादी पार्टी को वरीयता दूंगा। हम बिना शर्त अखिलेश यादव से मिलने को तैयार हैं। सपा और प्रसपा एक हो जाए तो सरकार बना लेंगे। मेरी तो कभी भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं थी। मैं कई बार कह चुका हूं मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना।
परिवार एक होकर मनाए नेताजी का जन्मदिन
बता दें, प्रसपा प्रदेश भर में 22 नवंबर को नेताजी मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन मनाएगी। इसके लिए शिवपाल परिवार के सभी लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 22 नवंबर को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का जन्म दिन है। सैफई मे नेताजी का जन्म दिन पर परिवार को एकजुट होकर मनाना चाहिये।
पहले भी शिवपाल दे चुके हैं वापसी के संकेत
बता दें, कुछ दिनों पहले शिवपाल ने कहा था कि उनकी तरफ से सुलह की पूरी गुंजाइश है। ठीक बाद अखिलेश ने कहा था, शिवपाल का घर में स्वागत है। अगर वो वापस आते हैं तो आंख बंद कर शामिल कर लूंगा।
ऐसे शुरू हुई थी चाचा भतीजे के बीच खींचतान
साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम कुनबे में वर्चस्व की जंग छिड़ गई थी। इसके बाद अखिलेश ने पार्टी पर अपना राज कायम कर लिया। इसी वजह से अखिलेश और शिवपाल के बीच दूरियां काफी बढ़ गईं। हालांकि, पार्टी की नींव रखने वाले मुलायम सिंह यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों के बीच सुलह-समझौते की काफी कोशिशें कीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। मुलायम को जहां पार्टी को आगे ले जाने में उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने वाले अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव से लगाव था। वहीं, दूसरी ओर पुत्रमोह भी उनके रास्ते में आड़े आ गया। नतीजा ये हुआ कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपाल ने अपने समर्थकों के साथ खुद का राजनीतिक दल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बना दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।