इस कारण पैदा हुए नवजात पर जताया शक, दूध पिलाने के बाद मां ने अपनाने से किया मना


सीएमओ ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। अस्पताल के दस्तावेज देखने के बाद बच्ची का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात पता चलेगी।

कानपुर (Uttar Pradesh) । स्वास्थ्य कर्मियों की गलती या खेल के कारण नवजात बच्ची को अपनाने से एक परिवार पशोपेश में हैं, क्योंकि जन्म के बाद उन्हें नवजात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और उन्हें दूध पिलाने के लिए बच्ची को दी गई, लेकिन उन्होंने दस्तावेज (बीएचटी) देखा तो उसमें मेल चाइल्ड (बेटा) लिखा हुआ था। अस्पताल में परिवार वालों के हंगामा करने के बाद अफसरों ने डीएनए जांच के बाद ही सच सामाने आने की बात कही है। डीएनए रिपोर्ट ही दंपति की शंका को दूर करेगी।

एनआइसीयू में रखा गया था नवजात
20 जनवरी की दोपहर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज संबद्ध जच्चा बच्चा अस्पताल में डॉ. गरिमा गुप्ता की देखरेख में महिला भर्ती हुईं। उसी दिन शाम चार बजे पत्नी को प्रसव हुआ। डिलीवरी नार्मल थी, लेकिन बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एनआइसीयू में भेज दिया गया।

Latest Videos

रात को बच्ची को पिलाया दूध
22 जनवरी की रात ढाई बजे महिला ने अपने नवजात को दूध पिलाया तो बच्ची होने का पता चला। जन्म के तुरंत बाद उन्हें नवजात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

बीएचटी में बेटा देख बच्ची लेने से इनकार
24 जनवरी को परिवार वालों ने दस्तावेज (बीएचटी) देखा तो उसमें मेल चाइल्ड (बेटा) लिखा हुआ था। इसपर अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। जिसके बाद बच्ची को लेने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार शुक्ला को दी है।

सीएमओ ने कहा, कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
सीएमओ डॉ. अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। अस्पताल के दस्तावेज देखने के बाद बच्ची का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात पता चलेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?